पटियाला हाउस कोर्ट ने पीएफआई के 18 सदस्यों को 4 दिन की एनआईए की हिरासत में भेजा

दिल्ली समेत देशभर में 11 राज्यों में एनआईए द्वारा गुरुवार को पीएफआई के करीब 100 से ज्यादा ठिकानों पर की गई ताबड़तोड़ छापेमारी के दौरान से गिरफ्तार किए गए पीएफआई से जुड़े 18 आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट ने 4 दिन की एनआईए की हिरासत में भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने गुरुवार को 11 राज्यों में एक साथ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) संगठन के करीब 100 ठिकानों पर छापेमारी में अब तक 106 से अधिक पीएफआई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

पीएफआई तथा उसके सदस्यों पर आतंकवाद के लिए धन जुटाने, ट्रेनिंग कैंप चलाने तथा लोगों को बरगला कर उन्हें अपने साथ जोड़ने के आरोप हैं।

बताया जा रहा है कि एनआईए, ईडी और राज्य पुलिस की संयुक्त टीमों ने करीब 11 राज्यों के करीब 100 ठिकानों पर छापेमारी की। ये छापे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, पुड्डूचेरी, आंध्र प्रदेश, असम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल और मणिपुर आदि राज्यों में मारे गए। सबसे अधिक केरल में 39 तथा तमिलनाडु में 16, कर्नाटक में 12 और आंध्र प्रदेश में सात जगहों पर छापेमारी की गई। राजधानी दिल्ली में भी दो जगहों पर छापे मारे गए।

केरल से सबसे अधिक 22 तथा कर्नाटक और महाराष्ट्र से 20-20 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। तमिलनाडु से 10 और राजधानी दिल्ली से 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here