राहुल गांधी पर जयशंकर के बयान के बाद पवन खेड़ा ने किया पलटवार

विदेश में नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करने वाले बयानों को लेकर राहुल गांधी को निशाना बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर तीखा हमला किया। कांग्रेस मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मंत्री उन समाचार रिपोर्टों के प्रसारण को रोकने में सक्षम थे जो सरकार को खराब रोशनी में दिखाते थे। खेड़ा ने एक ट्वीट में कहा कि मुझे उम्मीद है कि जयशंकर हाथरस, लखीमपुर, किसानों के विरोध, पहलवानों के विरोध, कठुआ, उन्नाव, अंकिता भंडारी, मणिपुर आदि की खबरों को दुनिया भर में प्रसारित करने में रोकने में सक्षम थे।

कांग्रेस पदाधिकारी ने जयशंकर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें शिक्षित माना जाता है। संघ ब्रिगेड में शामिल होने की पहली शर्त – लाइट ट्रैवल, दिमाग को परे रख दो। खेरा सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वैचारिक स्रोत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का जिक्र कर रहे थे। जयशंकर ने राहुल गांधी की विदेश में ‘भारत की आलोचना करने की आदत’ के लिए उनकी आलोचना की थी और कहा था कि राष्ट्रीय राजनीति को देश से बाहर ले जाना उनके हित में नहीं है।

मंत्री ने कहा कि भारत के भीतर जो कुछ भी किया जाता है, उससे उन्हें कोई समस्या नहीं है, लेकिन जोर देकर कहा कि आंतरिक मुद्दों को अलग रखना उचित नहीं है। विदेश मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को विदेश में भारत की आलोचना करने और विदेश जाने पर हमारी राजनीति के बारे में टिप्पणी करने की आदत है। दुनिया हमें देख रही है और दुनिया क्या देख रही है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here