सत्याग्रह में भीड़ न जुटने पर पीसीसी अध्यक्ष नाराज

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सत्याग्रह करने के एलान के बाद कुछ नेताओं की रुचि नहीं लेने और सत्याग्रह में भीड़ नहीं जुटने पर पीसीसी अध्यक्ष नाराज हो गए हैं। पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के पास पहुंची रिपोर्ट में सूत्रों के अनुसार 86 नेताओं के नाम हैं, जिन्होंने सत्याग्रह में रुचि नहीं ली और भीड़ जुटाने में भी कामयाब नहीं हुए।

सूत्रों की मानें तो एक रिपोर्ट तैयार कर आलाकमान को सौंपने की तैयारी की जा रही है। इन नेताओं पर कार्रवाई की भी चर्चा चल रही है। आगामी चुनाव में भी इनको टिकट और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से अलग किया जा सकता है।

पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इशारा भी दिया कि उनकी पार्टी को कोई जरूरत नहीं जो पार्टी लाइन पर चलने को तैयार नहीं हैं। जयपुर की सत्याग्रह से भी पीसीसी अध्यक्ष खुश नहीं हैं। समय से पहले अध्यक्ष पहुंचे फिर नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ। भीड़ को लेकर भी पीसीसी अध्यक्ष संतुष्ट नहीं हैं और जो पोस्टर दिया गया था उसकी जगह जयपुर जिला टीम ने अपना पोस्टर लगा दिया जिसके चलते नाराजगी और भी बढ़ गई है।

पर्दे के पीछे वाले छह महीने बाद नहीं रहेंगे कांग्रेसी
प्रदेश अध्यक्ष ने यहां तक कह दिया कि लानत है एसी राजनीति पर, वो लोग जो आलाकमान के निर्देश के बाद भी पार्टी लाइन पर नहीं चल सकते, उनकी क्या जरूरत है? डोटासरा ने यह भी कहा कि जो नेता खुलकर विरोध नहीं कर रहे और पर्दे के पीछे हैं, उन सब पर नजर है। छह महीने बाद वो कांग्रेसी नहीं रहेंगे। राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी गई और कांग्रेसी का खून नहीं खौलता तो वो कैसा कांग्रेसी। जो आज राहुल गांधी के साथ नहीं उसकी कांग्रेस को जरूरत नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here