टोयोटा की कार खरीदने वालों का पर्सनल डेटा इंटरनेट पर हुआ लीक

Toyota Kirloskar Motor (TKM), टोयोटा किर्लोस्टकर मोटर (टीकेएम) के ग्राहकों को नए साल में यह जानकर झटका लग सकता है कि उनका पर्सनल डेटा (निजी जानकारी) इंटरनेट पर लीक हो गया है। कंपनी ने खुद इस बात की पुष्टि की है। हालांकि टोयोटा के कितने खरीदारों की निजी जानकारी इंटरनेट पर लीक हुई है और इस डेटा में क्या-क्या डिटेल्स शामिल हैं, फिलहाल इस बारे में ज्यादा खुलासा नहीं हुआ है। 

Toyota Urban Cruiser HyRyder

टोयोटा मोटर के रविवार को कहा कि उसके भारतीय कारोबार में डेटा प्रणाली में सेंधमारी की वजह से कुछ ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी उजागर हो सकती है। 

टोयोटा इंडिया ने कहा कि उसने भारतीय समूह किर्लोस्कर समूह के साथ एक संयुक्त उद्यम टोयोटा किर्लोस्कर मोटर में डेटा में सेंधमारी के बारे में संबंधित भारतीय अधिकारियों को सूचित किया है। बयान के मुताबिक घुसपैठ की सीमा की पुष्टि की जा रही है।  

Toyota Innova Hycross

ने डेटा उल्लंघन के आकार या प्रभावित ग्राहकों की संख्या का खुलासा किए बिना एक ईमेल बयान में कहा, “टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) को उसके एक सेवा प्रदाता द्वारा एक ऐसी घटना के बारे में सूचित किया गया है जिसने TKM के कुछ ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी को इंटरनेट पर उजागर किया हो सकता है।” 

Toyota Innova Hycross

कंपनी ने कहा है कि उसने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत सीईआरटी-इन (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम) को इस घटना के बारे में जानकारी दे दी है। 

Toyota Urban Cruiser HyRyder

कंपनी ने कहा, “इस घटना को ध्यान में रखते हुए टीकेएम अपने सेवा प्रदाता के साथ पालन किए जा रहे मौजूदा व्यापक दिशानिर्देशों को और बढ़ाने के लिए काम करेगा और हमारे सम्मानित ग्राहकों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।”

इससे पहले कंपनी ने पिछले साल अक्तूबर में बताया था कि टोयोटा मोटर की टी-कनेक्ट सर्विस में संभावित रूप से ग्राहकों की जानकारी के लगभग 296,000 डिटेल्स को लीक हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here