दिल्ली में पेट्रोल व डीजल कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि

लगातार तीन दिनों की बढ़ोतरी के बाद सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले, रविवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल का दाम 25 पैसे लीटर बढ़ाया गया था। वहीं डीजल कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी।

दिल्ली की रेट लिस्ट: दिल्ली में पेट्रोल 102.39 रुपये प्रति लीटर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है। मुंबई में यह 108.43 रुपये प्रति लीटर है। दिल्ली में डीजल भी 90.77 रुपये प्रति लीटर की नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। मुंबई में डीजल 98.48 रुपये प्रति लीटर है।

अभी और महंगा होने की आशंका:  भले ही सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव नहीं हुआ है लेकिन आने वाले दिनों में ग्राहकों पर बोझ बढ़ने की आशंका बनी हुई है। अधिकारियों के मुताबिक तेल कंपनियों पिछले कुछ दिन में भारत द्वारा आयातित कच्चे तेल का औसत दाम करीब तीन साल के उच्चस्तर 76.71 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में अचानक आई तेजी और वैश्विक स्तर पर उत्पादन में बाधा से खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हो गई है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई कीमतों में बढ़ोतरी का पूरा बोझ उपभोक्ता पर नहीं डाला गया है। अधिकारियों का कहना है कि भारत में ब्रिटेन जैसी स्थिति नहीं बनने दी गई है। दरअसल, ब्रिटेन के पेट्रोल पंपों पर ईंधन की कमी की वजह से लंबी कतारें लगी हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here