फलौदी: हाईवे पर स्कॉर्पियो और कार की भीषण टक्कर, हादसे में चार लोग घायल

फलौदी जिले के देचू थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां जोधपुर की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा अनूप सिंह नगर के पास जोधपुर-जैसलमेर मेगा हाईवे पर हुआ। 

भीषण टक्कर के बाद स्कॉर्पियो गाड़ी करीब 60 मीटर दूर जाकर सड़क के बीचों-बीच पलट गई। हादसा इतना भयंकर था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें टक्कर की भयावहता साफ देखी जा सकती है। सूचना मिलते ही देचू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया, जिससे यातायात बहाल किया जा सका।

चार लोग हुए घायल
इस सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से देचू अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। स्कॉर्पियो में सवार लोग पोकरण के लूणा गांव निवासी हैं। सभी पोकरण की ओर जा रहे थे। वहीं, कार सवार दंपती देचू से जोधपुर की ओर जा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here