पीलीभीत: पूरनपुर हाईवे पर वैन की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत

पीलीभीत के गजरौला क्षेत्र में पूरनपुर हाईवे पर मुड़ैला पुलिया के पास शुक्रवार सुबह ईको वैन की टक्कर से बाइक सवार आठ साल के बेटे और मां की मौत हो गई। जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक वैन छोड़कर भाग गया। पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। बाइक सवार तीनों लोग गजरौला में रिश्तेदारी से लौट रहे थे।

थाना न्यूरिया क्षेत्र के गांव चहलोरा निवासी श्रीकृष्ण पत्नी वीरवती और आठ साल के बेटे कमल के साथ थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव ढाकिया महक में बृहस्पतिवार को रिश्तेदारी में दावत खाने गए थे। दावत खाने के बाद वह पत्नी और बच्चे के साथ थाना गजरौला क्षेत्र के गांव लखा खास में अपनी बहन के यहां चले गए। जहां से सुबह लगभग साढ़े सात बजे वह अपने घर के लिए बाइक से जा रहे थे। 

मौके पर ही हो गई मासूम की मौत 

मुडैला पुलिया के पास पीछे से तेज गति से आ रही ईको वैन ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे उनके आठ साल के बेटे कमल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों और पुलिस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां उपचार के दौरान वीरवती की भी मौत हो गई। 

इधर, टक्कर मारने के बाद चालक वैन छोड़कर भाग गया। वैन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। श्रीकृष्ण हेलमेट नहीं लगाए थे। हादसे की सूचना के बाद घर में मातम पसर गया। श्रीकृष्ण की चार बेटियां हैं जबकि एक बेटा था।

बेटे की चाहत में साली से किया था दूसरा विवाह

श्रीकृष्ण ने जिस बेटे की चाहत में दूसरी शादी की थी, वहीं उसको नहीं मिल सका। दूसरी शादी करने के बाद दूसरी पत्नी से उसे दो बेटे तो मिले लेकिन दोनों ही खत्म हो गए। एक की पिछले साल ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई जबकि दूसरा शुक्रवार को सड़क हादसे में खत्म हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here