गाजियाबाद में फिर पिटबुल का हमला, 11 साल की छात्रा को बनाया निशाना

गाजियाबाद: गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित रामप्रस्थ ग्रीन्स सोसायटी में रहने वाले उमेश अग्रवाल के मुताबिक बुधवार शाम तकरीबन 6:30 बजे उनकी बेटी तनिष्का अग्रवाल (11) को उन्ही के सोसाइटी निवासी के पालतू कुत्ते पिटबुल ने दोनों टांगों पर बुरी तरह से काट दिया. इसके बाद उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

तनिष्का अग्रवाल की मां रुचि अग्रवाल बताती हैं कि उनकी बेटी पालतू कुत्ते को टहलाने के लिए नीचे गई थी. अचानक से बच्ची रोती हुई घर वापस आई जिसे देखकर वह घबरा गई. बच्ची की टांग पर सोसाइटी में मौजूद पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया. इसके बाद पड़ोस के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पिटबुल के हमले के बाद कई घंटों तक खून बहता रहा. बेटी की टांग पर पिटबुल के दांतो के गहरे निशान पड़े हुए हैं. रुचि अग्रवाल का आरोप है कि पिटबुल अकेला सोसाइटी में नीचे घूम रहा था. घटना के बाद बेटी काफी सहमी हुई है.

अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर वापस लौटने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान तनिष्का ने बताया कि वह अपने पालतू कुत्ते को सोसाइटी में नीचे घुमा रही थी. इस दौरान एक कुत्ता उन पर भोकने लगा. इसके बाद कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया. आसपास मौजूद व्यक्ति ने तनिष्का को कुत्ते के हमले से बचाया.

गाजियाबाद में हाल ही में कुत्ते के हमलों की कई घटनाएं देखने को मिली है. हाल ही में संजय नगर में 10 वर्ष के बच्चे पर पिटबुल के हमले की करें तो पिटबुल के हमले के बाद बच्चे के तकरीबन चेहरे पर डेढ़ सौ से अधिक टांके आए. इसके साथ राजनगर एक्सटेंशन में भी लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया. लगातार कुत्ते के हमलों की घटनाओं के बाद कहीं न कहीं बच्चों और अभिभावकों में डर का माहौल है.

कुत्तों द्वारा किये जा रहे हमलों को लेकर हाल ही में गाजियाबाद के अधिवक्ता और मानवाधिकार कार्यकर्ता विष्णु कुमार गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग को मासूम और छोटे बच्चों की सुरक्षा और बाल अधिकार संरक्षण के लिए याचिका भी भेजी गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here