समय बर्बाद किए बिना प्लान करें ट्रिप,एयरपोर्ट के बेहद नजदीक भारत के ये 8 खूबसूरत हिल स्टेशन

कड़ाके की ठंड और कोरोना के कहर से राहत मिलते ही लोग टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन व्यस्त शेड्यूल के चलते कम समय में एक अच्छी टूरिस्ट डेस्टिनेशन एक्सप्लोर करना आसान नहीं होता है. अगर आप भी इसी मुश्किल से गुजर रहे हैं तो घबराए नहीं. आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में बताते हैं जहां एयरपोर्ट की सुविधा के चलते बिना समय बर्बाद किए आप एक अच्छा ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

एयरपोर्ट के नजदीक भारत के ये 8 हिल स्टेशन

गुलमर्ग, कश्मीर- अपने खूबसूरत नजारों के चलते कश्मीर पूरी दुनिया में फेमस है. यहां आने वाली टूरिस्ट को गुलमर्ग काफी पसंद आता है. ये जगह श्रीनगर से केवल 50 किलोमीटर दूर है, जहां से आप टैक्सी या टूरिस्ट बस की सुविधा ले सकते हैं. आप हवाई सफर तय करके पहले श्रीनगर पहुंचिए और फिर बिना किसी झंझट के के सड़क मार्ग से होते हुए गुलमर्ग पहुंच जाइए.

एयरपोर्ट के नजदीक भारत के ये 8 हिल स्टेशन

मसूरी- मसूरी को ‘पहाड़ों की रानी’ भी कहा जाता है. मसूरी समुद्र तल से करीब 6,580 फीट ऊंचाई पर स्थित है. राजधानी दिल्ली से करीब होने के कारण ये बहुतपॉपुलर भी है. मसूरी के पास जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है जो हिल स्टेशन से करीब 54 किलोमीटर दूर स्थित है. एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद आप टैक्सी सर्विस लेकर बड़ी आसानी से मसूरी जा सकते हैं.

एयरपोर्ट के नजदीक भारत के ये 8 हिल स्टेशन

शिलॉन्ग- पूर्वोत्तर भारत के लोकप्रिय शहर शिलॉन्ग को ‘स्कॉटलैंड ऑफ ईस्ट’ भी कहा जाता है. आप खूबसूरत झरने, खुशनुमा मौसम और प्रकृति का सौंदर्य देखने शिलॉन्ग जा सकते हैं. आप साल के किसी भी महीने यहां जा सकते हैं. आप फ्लाइट टिकेट बुक करके सीधे शिलॉन्ग पहुंच सकते हैं जो कि उमरोई एयरपोर्ट के नाम से भीमशहूर है. शहर से यह जगह करीब 30 किलोमीटर दूर है.

एयरपोर्ट के नजदीक भारत के ये 8 हिल स्टेशन

दार्जिलिंग- चाय के खूबसूरत बागान, कंचनजंघा का आकर्षक नजारा और द दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे जैसी जगहें दार्जिलिंग को खास बनाती हैं. भीड़ से दूर सुकून केकुछ पल बिताने के लिए ये जगह एकदम परफेक्ट हैदार्जिलिंग के नजदीक बागडोगरा एयरपोर्ट पड़ता है जो यहां से करीब 67 किलोमीटर दूर है. आप फ्लाइट के जरिए बागडोगरा एयरपोर्ट जा सकते हैं और वहां से बस या टैक्सी सर्विस के जरिए दार्जिलिंग पहुंच सकते हैं.

एयरपोर्ट के नजदीक भारत के ये 8 हिल स्टेशन

शिमला- आप बिना समय बर्बाद किए फ्लाइट लेकर सीधे शिमला पहुंच सकते हैं. एयरपोर्ट से शहर की दूरी करीब 22 किलोमीटर है. दिल्ली से शिमला की सीधी फ्लाइट जातीहै. माउंटेन लवर्स को ये जगह काफी पसंद आती है. अगर आप फ्लाइट से ट्रैवल करते हैं तो 3-4 दिन में शिमला की अच्छी सैर हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here