लड़की के साथ खेला Truth or Dare…फिर 3 युवकों ने किया गैंगरेप

महाराष्ट्र के पुणे में एक 17 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है, जहां तीन दोस्तों ने मिलकर लड़की का रेप किया. दरअसल ये घटना मंगलवार रात की है, जहां पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ में रहकर एक लड़की नीट की तैयारी कर रही थी. इसी दौरान उसकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक 22 साल की लड़की से दोस्ती हुई, जो एक रील स्टार है.

मंगलवार, 21 जनवरी को लड़की की रील स्टार दोस्त ने उसे फोन किया और पूछा कि क्या उसे एक दिन के लिए घर में रहने के लिए जगह मिल सकती है. लड़की ने अपनी ऑनलाइन फ्रेंड को अपने फ्लैट पर रुकने की इजाजत दे दी. इसके बाद लड़की की रील स्टार दोस्त उसे एक पार्टी में ले गई. पार्टी रावेत इलाके में थे, जहां सभी ने शराब पी हुई थी.

Truth or Dare खेला

पार्टी में रील स्टार के और भी दोस्त थे. सभी ने मिलकर Truth or Dare खेलना शुरू किया. इसी बीच तीन युवकों ने लड़की को फंसा दिया और बाथरूम में ले जाकर लड़की के साथ दुष्कर्म किया. इसी दौरान लड़की के किसी रिश्तेदार का फोन आया. फोन ऑन होते ही उसके रिश्तेदारों को सारी बात पता चल गई और उन्होंने लड़की के माता-पिता को फोन कर सारी बात बता दी. युवकों ये नहीं पता था कि फोन ऑन है.

रील स्टार से भी पूछताछ

इसके बाद लड़की के माता-पिता तुरंत लड़की को बचाने के लिए रावेत पुलिस स्टेशन पहुंचे और घटना के बारे में शिकायत दर्ज कराई. उसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के लिए पीड़िता की रील स्टार दोस्त को भी बुलाया गया था. पीड़ित लड़की को आरोपियों के नाम और उस जगह के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, जहां ये घटना हुई.

आरोपियों की हुई पहचान

आरोपियों की पहचान आयुष आनंद भोईटे, सुशील बलद्र ठाकुर, रितिक संजय सिंह के रूप में हुई है, जो पहली बार ही लड़की की एक रील स्टार फ्रेंड के जरिए उससे मिले थे और तभी उन्होंने नशे की हालत में लड़की के साथ इस वारदात को अंजाम दिया. अब पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here