प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों गुजरात के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। इस दौरान पीएम मोदी आधिकारिक कार्यक्रमों से इतर एक शादी समारोह में भी शिरकत की है। ये शादी थी गुजरात के हीरा व्यवसायी सावजी ढोलकिया के बेटे द्रव्य ढोलकिया की, जिसमें पीएम ने शिरकत की और जोड़े को आशीर्वाद दिया।
वहीं हीरा व्यवसायी सावजी ढोलकिया ने अपने बेटे की शादी में शामिल होने पर पीएम मोदी का आभार जताया और सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा- आज, जब द्रव्य और जाह्नवी अपनी नई यात्रा पर निकल रहे हैं, तो हम खुद को बेहद खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं कि इस खुशी के पल में हमारे साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी भी शामिल हुए। उनकी मौजूदगी और जोड़े के लिए दिल से आशीर्वाद ने हमारे परिवार को कृतज्ञता और गर्व से भर दिया है। यह एक ऐसा दिन है जिसे हम हमेशा संजोकर रखेंगे, यह उन मूल्यों की याद दिलाता है जिन्हें हम प्यार, एकता और परंपरा के रूप में करीब से जानते हैं। इस दिन को और भी खास बनाने के लिए मोदीजी का शुक्रिया।
हीरा व्यवसायी सावजी ढोलकिया के बारे में बात करें तो, वे हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष भी हैं। वहीं पीएम मोदी को अपने बेटे की शादी का आमंत्रण देने के बारें में चर्चा करते हुए सावजी ढोलकिया ने बताया कि, जब वह पीएम मोदी से दिल्ली में मिले थे तो उन्होंने उन्हें शादी में आमंत्रित किया था।
हीरा व्यवसायी सावजी ढोलकिया के बेटे द्रव्य ढोलकिया और बहू जाह्नवी की शादी गुजरात के दुधाला में हुई है। परिवार की तरफ से इस शादी का एक वीडियो भी जारी किया गया है। जिसमें पीएम मोदी भी नव जोड़े को आशीर्वाद देते नजर आएं हैं।
सावजी ढोलकिया वहीं व्यापारी हैं, जिन्होंने 2014 अपने कर्मचारियों को 200 फ्लैट, 491 कारें और 525 डायमंड जेवर के सेट गिफ्ट में देकर चर्चा में आए थे। इसके बाद 2015-16 में भी उन्होंने हजारों कर्मचारियों को दीपावली पर तोहफे में कार-फ्लैट्स दिए थे।
सावजी ढोलकिया गुजरात में अमरेली जिले के दुधला गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने 1991 में हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स की स्थापना की, उनकी कंपनी में 1500 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।
गुजरात के हीरा व्यवसायी सावजी ढोलकिया के बेटे की शादी में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी शिरकत की। इस दौरान दोनों अतिथियों ने नए जोड़े को आशीर्वाद दिया।
हीरा व्यवसायी सावजी ढोलकिया के बेटे की विवाह समारोह के दौरान गुजरात के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई है।
वहीं इस विवाह समारोह से पहले पीएम मोदी के साथ एक आधिकारिक कार्यक्रम में हीरा व्यवसायी सावजी ढोलकिया ने भी शिरकत की थी। जिसकी तस्वीर उन्होंने साझा की, इस दौरान वे मंच पर पीएम मोदी को मोर की मूर्ति भेंट करते दिखे।
वहीं 29 अक्तूबर को अपने गुजरात दौरे के पहले पीएम मोदी ने राज्य के अमरेली जिले में भारत माता सरोवर का उद्घाटन किया था। इस दौरान पीएम मोदी के साथ हीरा व्यवसायी सावजी ढोलकिया भी नजर आए थे।