गुजरात के नेशनल पार्क में पीएम मोदी ने की जंगल सफारी, यहां ऐसे पहुंचें

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड वाइल्ड डे के मौके पर गुजरात के जूनागढ़ जिले में गिर नेशनल पार्क एंड वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में ” शेर सफारी” पर गए है. इस दौरान उनके साथ कुछ मंत्री और वन विभाग के सीनियर अधिकारी भी हैं. वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में प्राकृतिक वातावरण में वन्यजीवों को संरक्षण और सुरक्षा प्रदान की जाती है. वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में कई तरह के पक्षी और दुर्लभ जानवरों की प्रजातियां पाई जाती है.

जंगल सफारी के दौरान बाघ, तेंदुआ, भालू, हाथी और कई तरह के जानवर और पक्षी देखने को मिलते हैं. वहीं कुछ लोगों वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के बहुत शौकीन होते हैं. वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में सेफ्टी को ध्यान में रखा जाता है. जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान, कान्हा राष्ट्रीय उद्यान और राष्ट्रीय चंबल वन्यजीव अभयारण्य के बारे में तो बहुत से लोगों ने सुना होगा, वहीं आप गुजार के गिर वन्यजीव अभ्यारण्य भी घूमने के लिए जा सकते हैं.

गिर राष्ट्रीय उद्यान

गिर वन्यजीव अभयारण्य भारत के गुजरात में राज्य स्थित राष्ट्रीय उद्यान एवं वन्य प्राणी अभयारण्य हैं, यहां पर एशियाई शेर पाए जाते हैं. जिन लोगों को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी घूमना और फोटोग्राफी करना पसंद है, वो यहां जाने का प्लान बना सकते हैं. यहां पर तेंदुए और शेर के अलावा जानवरों की 38 प्रजातियां, सरीसृपों की 27 प्रजातियां और पक्षियों की 300 से ज्यादा प्रजातियां भी हैं.

पक्षियों में हरे रंग का वार्बलर, ग्रिफॉन यूरेशियन शिकारी, सुनहरे पैरों वाले कबूतर, बोनेली का ईगल, वेवरिंग हॉक ईगल, क्रेस्टेड, भारतीय पित्त-बटेर और पिग्मी वुडपेकर जैसे कठफोड़वे भी पाए जाते हैं. यहां पर जंगली जानवरों में साही और खरगोश के अलावा जंगली बिल्ली, काले लकड़बग्घे, भारतीय तेंदुआ, नेवले और सुनहरे सियार जैसे जानवर भी देखने को मिलते हैं. यहां पर कुछ शाकाहारी जानवर भी पाए जाते हैं जिसमें चीतल, नीलगाय, सांभर, चार सींग वाले मृग, जंगली सूअर और चिंकारा शामिल है. दूसरी जगह का तुलना में गिर में दलदली मगरमच्छ सबसे ज्यादा संख्या में पाए जाते हैं. यहां पर एक छोटी सी जगह पर मगरमच्छों की देखभाल की जाती है.

गिर राष्ट्रीय उद्यान कैसे पहुंचे?

यहां पहुंचने के लिए पास स्थित जूनागढ़ रेलवे स्टेशन उतर सकते हैं जो गिर राष्ट्रीय उद्यान से लगभग 80 किमी की दूरी पर है और 70 किमी की दूरी पर वेरावल रेलवे स्टेशन हैं. यहां से आप राष्ट्रीय उद्यान जाने के लिए बस या टैक्सी ले सकते हैं. वहीं अगर आप फ्लाइट से जा रहे हैं तो नेशनल पार्क से 160 किमी की दूरी पर किशोर कुमार गांधी एयरपोर्ट है. वहीं 110 किमी की दूरी पर दीव एयरपोर्ट है. यहां से आप बस या टैक्सी कर गिर राष्ट्रीय उद्यान पहुंच सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here