पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा- ‘बंगाल में चल रहा है ‘भाइपो सर्विस टैक्स’, दीदी ने कर दिया है सेल्फ गोल, हार है तय’

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में एक नया टैक्स चालू किया है.वह टैक्स भाइपो सर्विस टैक्स है. राज्य के युवा तरस रहे हैं, लेकिन भाइपो के पास प्रत्येक माह 35-40 करोड़ रुपये जा रहे हैं. कूचबिहार में सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि दीदी हार रही है और अब यह साफ हो गया है. उन्होंने कहा कि दीदी को खेला पसंद हैं, लेकिन दीदी ने सेल्फ गोल कर दिया है.

पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी के नेता खेला करते रहे और दीदी देखती रहीं. हाल में जो टेप आया है. उसमें कई बातें ऐसी उजागर हुई है. बंगाल में एक नया टैक्स शुरू कर दिया, ‘भाइपो सर्विस टैक्स’ गरीब मां-बहनों ने मेहनत का एक-एक टका जोड़ा. वह ‘भाइपो सर्विस टैक्स’ में चला गया. बंगाल का युवा एक-एक पैसा तरस रहा है. वहां एक माह में 35-40 करोड़ रुपए आ रहे हैं. बंगाल के कोने-कोने से आवाज आ रही है, चलो पलटाई. मिथ्यार खेला शेष कोरते चलो पलटाए..

पीएम मोदी ने कहा कि खेल के मैदान में सेल्फ गोल कर चुकी हैं. टीचर्स की नियुक्ति हो या किसान का मामला है. आपने केवल तुष्टिकरण की है. 10 वर्ष तक आपके तोलाबाज बंगाल लूटते रहे. दीदी आप देखती रहीं. आप केवल देखती रहीं. दस साल यहां रक्त बहा, मां-बहनों के आंसू बहे. आप देखती रहीं. आप आंखें बंद कर बैठी रहीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनते ही किसानों के खाते में 18000 रुपये जाएंगे और चाय बागान श्रमिकों के लिए भी योजना की घोषणा की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here