एनसीसी के 75वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने 75 रुपए का स्मारक सिक्का किया जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक एनसीसी पीएम रैली में शामिल हुए। एनसीसी इस साल अपनी स्थापना का 75वां वर्ष मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने एक 75 रुपये का एक स्मारक सिक्का जारी किया। रैली में प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 

19 देशों के 196 शीर्ष अधिकारी कार्यक्रम में शामिल
इस दौरान एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वसुधैव कुटुम्बकम की सच्ची भारतीय भावना के तहत 19 देशों के 196 अधिकारियों और कैडेट्स को हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। 

पीएम मोदी ने की एनसीसी का प्रतिनिधित्व करने वालों की सहाहना
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष के इस पड़ाव में एनसीसी भी अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इन वर्षों में एनसीसी का जिन लोगों ने प्रतिनिधित्व किया है, जो इसका हिस्सा रहे हैं, मैं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की सराहना करता हूं। 

‘सपने पूरे करने के लिए युवाओं को मंच प्रदान कर रहा भारत’
अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस देश के युवा उत्साह और जोश से भरे हुए हों, उस देश की प्राथमिकता सदैव युवा ही होंगे। आज का भारत अपने सभी युवा साथियों को वो मंच देने का प्रयास कर रहा है जो आपके सपने को पूरा कर सके। 

‘भारत का समय आ गया, युवाओं को इसका श्रेय’
उन्होंने आगे कहा कि भारत के युवाओं के लिए यह नए अवसरों का समय है। हर कोई भारत की बात कर रहा है, कह रहा है ‘भारत का समय आ गया है’। इसका श्रेय भारत के युवाओं को दिया जा सकता है। 

‘अमृत पीढ़ी और कैडेट का नेतृत्व कर रहा एनसीसी’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप एनसीसी कैडेट के रूप में भी और देश के युवा के रूप में भी एक अमृत पीढ़ी का नेतृत्व करते हैं। ये अमृत पीढ़ी आने वाले 25 वर्षों में देश को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी। भारत को आत्मनिर्भर और विकसित बनाएगी। देश के विकास में एनसीसी की क्या भूमिका है, ये हमने देखा है। आज इस समय मेरे सामने जो एनसीसी के कैडेट हैं वो तो और विशेष हैं। विविधताओं से भरे हुए मगर एक भारत, श्रेष्ठ भारत के मूल मंत्र को हिंदुस्तान के कोने-कोने में लेकर जाने वाला ये कार्यक्रम हमेशा-हमेशा याद रहेगा।

प्रधानमंत्री ने अवतार महोत्सव में की सिरकत
इससे पहले प्रधानमंत्री ने शनिवार को राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मालासेरी में लोक देवता भगवान श्री देवनारायण के अवतार महोत्सव में सिरकत की। इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की बढ़ती ताकत का जिक्र किया। उन्होंने कहा, आज भारत दुनिया के हर बड़े मंच पर अपनी बात डंके की चोट पर कहता है और दूसरे देशों पर अपनी निर्भरता कम कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने अपने कार्यकाल में समाज के हर वंचित तबके को सशक्त बनाने का प्रयास किया है। सरकार वंचितों को वरीयता के मंत्र को साथ लेकर आगे बढ़ रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here