पीएम मोदी जर्मनी के म्यूनिख में थोड़ी देर में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 और 27 जून को जर्मनी में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. अपनी यात्रा के दौरान कई वैश्विक नेताओं के साथ बैठक के अलावा पीएम मोदी म्यूनिख में भारतीय समुदाय के एक बड़े कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. कई डांसर और कलाकार म्यूनिख में पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं. यहां भारतीय समुदाय के युवा पीएम से मिलने के लिए बेताब हैं. बता दें कि कोरोना महामारी के बाद यह म्यूनिख में होने वाला सबसे बड़ा सामुदायिक कार्यक्रम होगा. प्रधानमंत्री मोदी 26 जून को मशहूर ऑडी डोम स्टेडियम में लगभग 7 हजार भारतीयों को संबोधित करेंगे.

कार्यक्रम की तैयारी में जुटी एक डांसर कारमेन ने बताया, “मैं मूलतः यूनान से हूं. मैं एक प्रोफेशनल डांसर हूं, लेकिन मेरे लिए यह एक नया अनुभव होगा. मुझे भारतीय संस्कृति पसंद है. इस तरह के खास कार्यक्रम में शामिल होने का अपना अलग ही अहसास है. वेलकम टू म्यूनिख मोदी जी.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here