7 फरवरी को बिजनौर में जनसभा संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी चुनाव में प्रचार के लिए उतरने वाले हैं। वह सात फरवरी को बिजनौर में जनसभा संबोधित करेंगे। इस संबंध में सूचना जारी कर दी गई।

यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए 10 फरवरी को मतदान होना है जिसे देखते हुए पीएम मोदी की सभा बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर सीट से नामांकन दाखिल कर दिया।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व जयंत चौधरी लगातार रोड शो कर रहे हैं। प्रियंका गांधी लगातार डोर टू डोर प्रचार कर रही हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी दो फरवरी को आगरा से प्रचार शुरू कर दिया है।

गृहमंत्री अमित शाह ने लगातार मोर्चा संभाल रखा है। भाजपा ने अपनी पूरी ताकत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में झोंक दी है। पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सभी वरिष्ठ नेता प्रचार कर रहे हैं। भाजपा का दावा है कि इस बार भी 2017 की तरह भाजपा 300 से ज्यादा सीटें जीतकर यूपी में सरकार बनाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here