आज यूपी को 5वें अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का तोहफा देंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 25 नवंबर यानी आज दोपहर 1 बजे उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Noida International Airport) की आधारशिला रखेंगे. इसी के साथ यूपी 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य होगा. जेवर (Jewar Airport) में बन रहा यह एयरपोर्ट दिल्ली-एनसीआर में दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा और इसके बनने के बाद इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दबाव भी कम हो जाएगा.

ये एयरपोर्ट यूपी के औद्योगिक, आर्थिक और पर्यटन के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में होने वाले एयरपोर्ट के शिलान्यास का पहला चरण 2023-24 में पूरा होगा. जेवर एयरपोर्ट राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियां और सर्विस सेक्टर का बड़ा केंद्र बनेगा. पहले चरण का विकास 10,050 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से हो रहा है. 6200 हेक्टेयर में यह एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. पहले चरण में 1334 हेक्टेयर में दो रनवे बनेंगे. पहले चरण में 1.2 करोड़ यात्रियों के सफर करने की संभावना है. एयरपोर्ट में कार्गो की सुविधा के अलावा एमआरओ सिस्टम भी होगा. . पहले चरण का काम पूरा हो जाने के बाद एयरपोर्ट की सालाना क्षमता 1.2 करोड़ यात्रियों की होगी.

एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा

योगी सरकार का दावा है कि यह एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. एयरपोर्ट पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होगा. इतना ही नहीं यह भारत का ऐसा पहला एयरपोर्ट होगा, जहां एकीकृत मल्टी मॉडल कार्गो केंद्र हो और जहां से सारा ध्यान लॉजिस्टिक सम्बंधी खर्चों और समय में कमी लाने पर हो. इस एयरपोर्ट पर बनने वाले कार्गो टर्मिनल की क्षमता 20 लाख मीट्रिक टन होगी. इसे बढ़ाकर 80 लाख मीट्रिक टन तक किया जाएगा.

एयरपोर्ट में होंगी बेहद आधुनिक सुविधाएं

एयरपोर्ट पर ग्राउंड ट्रांस्पोर्टेशन सेंटर विकसित किया जायेगा, जिसमें मल्टी मॉडल ट्रांजिट केंद्र होगा. मेट्रो और हाई स्पीड रेलवे के स्टेशन होंगे, टैक्सी, बस सेवा और निजी वाहन पार्किंग सुविधा मौजूद होगी. इस तरह हवाई अड्डा सड़क, रेल और मेट्रो से सीधे जुड़ने में सक्षम हो जाएगा. इतना ही नहीं आसपास के सभी प्रमुख मार्ग और राजमार्ग, जैसे यमुना एक्सप्रेस-वे, वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे तथा अन्य भी हवाई अड्डे से जोड़े जाएंगे. एयरपोर्ट को प्रस्तावित दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल से भी जोड़ने की योजना है, जिससे दिल्ली और हवाई अड्डे के बीच का सफर मात्र 21 मिनट का हो जाएगा.

लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

वहीं, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा, यह एयरपोर्ट ड्रीम प्रोजेक्ट है. उन्होंने कहा, यह सिर्फ उत्तर प्रदेश के लिए नहीं, बल्कि यह पूरे भारत के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट है. सिंधिया ने कहा कि जेवर में बनने वाला एयरपोर्ट अपने साथ विकास की राह खोलेगा.

सिंधिया ने कहा, इस प्रोजेक्ट में 2 बिलियन डॉलर का निवेश आ चुका है. हम जेवर और आसपास के क्षेत्रों में 60,000 करोड़ रु के निवेश का अनुमान लगा रहा हैं. उन्होंने कहा, जेवर एयरपोर्ट से विभिन्न माध्यमों से 1 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. सिंधिया ने कहा, आजादी के 70 साल बाद तक उत्तर प्रदेश में सिर्फ 2 एयरपोर्ट थे. लेकिन अब पीएम मोदी ने पिछले 7 साल में परिवर्तन किया है. अब उत्तर प्रदेश में 9 एयरपोर्ट हैं. जेवर में बन रहा एयरपोर्ट 10वां एयरपोर्ट होगा. अगले 5 साल में हम यूपी में 10 से 17 एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे.

आज पीएम मोदी देश को देंगे तोहफा

प्रधानमंत्री एयरपोर्ट के शिलान्यास के बाद प्रदर्शनी देखेंगे. इसमें एयरपोर्ट की विकास यात्रा के बारे में फिल्म भी दिखाई जाएगी. इसमें शुरू से लेकर अब तक की गई कवायद की जानकारी होगी. इसके बाद प्रधानमंत्री मंच पर आएंगे और आधे घंटे तक जनसभा को संबोधित करेंगे. वे एक घंटे तक कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे. जनसभा में करीब दो लाख लोगों के आने की संभावना है.

कार्यक्रम के लिए रूट डायवर्जन और अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. लोगों को सभा स्थल तक लाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने बसों का इंतजाम किया है. सुरक्षा में करीब 5000 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. एसपीजी ने पहले ही कार्यक्रम स्थल को सुरक्षा घेरे में ले लिया है. इसके अलावा चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई है. दोपहर 12 बजे से ही कार्यक्रम स्थल पर दूसरे लोगों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.

कौन-कौन होगा कार्यक्रम में?

शिलान्यास के मौके पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद डॉ. महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, विधायक पंकज सिंह, विधायक धीरेंद्र सिंह, विधायक तेजपाल नागर समेत बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर के बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा केंद्र सरकार के कई केंद्रीय और राज्य मंत्रियों के आने की संभावना है.

चार चरणों में होगा निर्माण

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण के लिए 1,334 हेक्टयर (करीब 3,300 एकड़) भूमि का अधिग्रहण किया गया है. ग्लोबल टेंडर के जरिये एटरपोर्ट निर्माण का कार्य स्विट्जरलैंड की ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी को दिया गया है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण चार चरणों में किया जाएगा. एयरपोर्ट निर्माण में करीब 30 हजार करोड़ रुपये की खर्च होंगे. प्रथम चरण में एयरपोर्ट 2023-24 में शुरू किया जाएगा. इसकी क्षमता प्रतिवर्ष 1 करोड़ 20 लाख यात्रियों की वार्षिक की होगी. दूसरे चरण में 2031 तक एयरपोर्ट की यात्री क्षमता 3 करोड़ की जाएगी. 2036 में इसकी क्षमता पांच करोड़ और 2040 में 7 करोड़ यात्रियों की वार्षिक क्षमता का हो जाएगा.

औद्योगिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा

प्रवक्ता ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास  यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं विकसित की जा रही हैं. इनमें फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, एपैरल पार्क शामिल है. उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का अलीगढ़-नोएडा भी इस क्षेत्र के निकट है. दादरी में मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स हब तथा बोडाकी में मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट हब विकसित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह क्षेत्र औद्योगिक और सर्विस सेक्टर की गतिविधियों का सबसे बड़ा केन्द्र बनेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here