PM KISAN Yojana की आठवीं किस्त आज जारी करेंगे पीएम मोदी, 9.5 करोड़ किसानों को होगा फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ([पीएम-किसान)] योजना के तहत किसानों को मिलने वित्तीय लाभों की आठवीं किस्त जारी करेंगे। वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुबह 11 बजे  इसे जारी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय(पीएमओ) के मुताबिक, आज 9.5 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसान परिवारों को 19 हजार करोड़ रपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की जाएगी। इस दौरान प्रधानमंत्री लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय कृषिष मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहेंगे। 

पीएम-किसान योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को प्रतिवर्ष 6,000 रपये की वित्तीय मदद उपलब्ध कराई जाती है जिसका भुगतान 2,000 रपये की तीन किस्तों में किया जाता है। इस राशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया जाता है। योजना के तहत अभी तक किसान परिवारों को 1.15 लाख करोड़ रपये की धनराशि स्थानांतरित की जा चुकी है। बता दें कि केंद्र सरकार ने छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए यह योजना चलाई है। देश के किसानों की आमदनी ब़़ढाने के लिए शुरू की गई इस योजना के तहत केंद्र सरकार हर वित्त वर्ष में किसानों के खातों में 6,000 रपये की रकम भेजती है। यह रकम तीन बराबर किस्त में किसानों के खातों में भेजी जाती है। अब तक किसानों को 2,000 रपये की सात किस्तें मिल चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here