पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार

भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया है, जो 2 अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के दो मुख्य आरोपियों में से एक है. ये जानकारी सीबीआई सूत्रों के हवाले से सामने आई है. 2018 में भारत से भागने के बाद उसे न्याय के कटघरे में लाने के लिए सालों से चल रहे प्रयासों में उसकी गिरफ्तारी एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है.

सूत्रों ने बताया कि चोकसी को सीबीआई के अनुरोध पर गिरफ्तार गया. उसको बेल्जियम में भारतीय एजेंसियों की ओर से बेल लोकेट किया गया है. दरअसल, साल 2021 के आखिरी में वह एंटीगुआ से फरार हो गया था. इस भगोड़े को लेकर दो महीने से भारतीय जांच एजेंसिया बेल्जियम एजेंसियों के संपर्क में थीं, जिसके बाद ये बड़ा एक्शन लिया गया है. भगोड़ा चोकसी इस समय पुलिस हिरासत में है. कहा जा रहा है कि वह खराब स्वास्थ्य और अन्य कारणों का हवाला देते हुए जमानत की मांग कर सकता

मेहुल चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में कथित भूमिका के लिए आरोपी हैं, जहां उन पर बैंक से 13,850 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोप है. वहीं, मेहुल चोकसी को लेकर मुंबई की एक कोर्ट दो ओपन-एंडेड गिरफ्तारी वारंट जारी कर चुकी है. पहला वारंट 23 मई 2018 दूसरा वारंट 15 जून 2021 को जारी किया गया था. ये वारंट पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के सिलसिले में जारी किए गए थे.

बेल्जियम में रहने की इजाजत मांगी थी इजाजत

इससे पहले भगोड़ा कारोबारी ने 15 नवंबर 2023 को बेल्जियम में रहने की इजाजत मांगी थी. वह भारत से भागने के बाद बेल्जियम जाने से पहले एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा था. उसकी पत्नी प्रीति चोकसी बेल्जियम की नागरिक है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेहुल चोकसी ने बेल्जियम में रहने के लिए ‘एफ रेजीडेंसी कार्ड’ हासिल किया. हालांकि, उसने रेजीडेंसी हासिल प्राप्त करने और भारत में प्रत्यर्पण से बचने के प्रयास में बेल्जियम के अधिकारियों को गलत जानकारी और जाली कागजात सहित भ्रामक और मनगढ़ंत दस्तावेज पेश किए थे.

यह भी आरोप लगाया गया है कि मेहुल ने अपनी भारतीय और एंटीगुआ की नागरिकता का खुलासा नहीं किया. उसने आवेदन प्रक्रिया के दौरान अपनी राष्ट्रीयता गलत बताई थी. सूत्रों का ये भी कहना है कि मेहुल चोकसी कथित तौर पर एक फेमस कैंसर हॉस्पिटल में इलाज के लिए स्विट्जरलैंड जाने की योजना बना रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here