‘खोजी’ पत्रकारों की करतूतें
प्रयागराज के महाकुम्भ में मीडिया वाले, खासकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार और कैमरामैन खुब डुबकी लगा रहे हैं। कभी मॉडल से साध्वी बनने आई हर्षा रिछारिया को ढूंढ लाते हैं, कभी आईआईटी वाले इंजीनियर को बैरागी बनने की कोशिशों से रूबरू कराते हैं और कभी माला बेचने आई मोनालिसा के चेहरे पर कैमरा फोकस करते हैं। टीआरपी बढ़ाने के लिए करोड़ों की भीड़ में से 2-3 लफंगों की तलाश कर उन्हें आगे करके अपना धंधा तो इन्हें चमकाना ही है। अच्छा हुआ ये खोजी पत्रकार अभी तक किसी नागा बाबा के हत्थे नहीं चढ़े। त्रिशूल, चिमटा भाले से खूब बचे।
कुटिया जलीं तो चेहरे दमके
जब से प्रयागराज में महाकुम्भ स्नान आरंभ हुआ है तब से सेक्युलरवादी (नकली) दलों के नेताओं चेहरों पर मुर्दनी छाई हुई है लेकिन 19 जनवरी को मेले के सेक्टर 19 में करपात्र आश्रम व गीताप्रेस के शिविर में गैस सिलेंडर में रिसाव से आग लगी और बॉस-फूस की कुटियाओं में आग लगी तो इनके चेहरों की रंगत लौट आई। चेहरे दमकने लगे। बोले- मोदी-योगी फेल, अब दे दो इस्तीफा। महाकुम्भ में आगजनी रोकने को 54 अग्निशमन केन्द्र, 4,000 से अधिक पानी डालने के पाइप, रोबोट व 2000 प्रशिक्षित कर्मचारी तैनात है।
कहां है लड़कियों की हमदर्द लड़की ?
सीतापुर (उ.प्र.) से कांग्रेस के सांसद राकेश राठौर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे। फरार हैं। मोबाइल न. भी बन्द। महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म किया (जैसा कि एफआईआर में दर्ज है) तो भागेगें ही। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्य ने सवाल किया है कि राकेश राठौर तो गुम हो गये लेकिन प्रियंका वाड्रा कहाँ गुम हैं जो कहती हैं लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ? प्रियंका मौर्य ने पूछा है कि क्या वे अपनी पार्टी के सांसद से लड़ कर पीड़िता को न्याय दिला सकती हैं। सब ढकोसला है।
सफेद टी शर्ट करेगी गरीबी दूर
कभी खाट पंचायत करने वाले राहुल गांधी ने अब सफेद टी शर्ट लॉन्च की है। कहते हैं- टी शर्ट पहनो, यह मोदी के कुशासन, गरीबी, बेरोजगारी को दूर करेगी। जलेबी की फैक्ट्री खुलवाने की बात कहने वाले राहुल का यह नया मोदी हटाओ फार्मूला है। खाट पंचायत में तो लोग मुफ्त की खाट उठा ले गये थे। क्या टीशर्ट मुफ्त में बटेंगी ?
फर्जीवाल की रामायण
अन्ना हजारे से गद्दारी कर दिल्ली की सत्ता कब्जाने वाला फर्जीवाल कुर्सी बचाने के लिए नये नये इथकंडे इस्तेमाल कर रहा है। कभी इसने दर्जा चार फेल ‘राजा’ की मनघडंत कहानी सुनाई थी, अब इसने नई रामायण बांचकर सुनाई कि रावण सोने का हिरण बन कर सीता का अपहरण करने आया था। सीता ने लक्ष्मण को सोने का हिरण लेते भेज दिया। फिर यह गपोड़ा सुनाने के बाद फर्जीवाल को याद आया कि वह तो झुग्गी झोपड़ी वालों से वोट मांगने आया है। रावण की कथा सुनाते सुनाते उसे इलहाम हुआ कि भाजपा वाले तो रावण के खानदानी हैं। बोला- झुग्गी वालों बच के रहना, कहीं रावण के खानदानी तुम्हें निगल न जाएं। बेचारा नई रामायण रचने के चक्कर में भूल गया कि निगला तो हनुमान ने सुरसा को था।
चमचों के सिरताज
गालियां देने में राहुल गांधी को महारथ हासिल है तो कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे अपने आकाओं की चमचे बाजी में खुद अपने ही रिकार्ड तोड़ने पर उतारू हैं। कर्नाटक के शहर बेलगावी में जयबापू, जयभीम, जय संविधान सम्मेलन में कहा- प्रियंका वाड्रा अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने वाली कित्तूर की रानी चेन्नम्मा और झांसी की रानी लक्ष्मी बाई से कम नहीं है। प्रियंका जी स्त्री शक्ति का प्रतिनिधित्व करती हैं। खड़गे जी रानी दुर्गावती से भी प्रियंका की तुलना करते या उनसे भी बड़ी देशभक्त और वीरांगना बता देते तो ठीक था।
क्या खड़गे जी जानते हैं कि उनकी पार्टी (कांग्रेस) के सीतापुर के सांसद राकेश राठौर महिला से दुष्कर्म के आरोपी हैं और गिरफ्तारी से बचने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं। खड़गे जी स्त्री शक्ति का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रियंका को पीड़िता को न्याय दिलाने सीतापुर भेजिए। बहुत बड़ी पोल पट्टी है। थोड़ी शर्म करो। उम्र का ही लिहाज कर लीजिये !
भारत को जुर्म की जन्नत बनाने वाले
अपने बेटे का तैमूर नाम रखने वाले अभिनेता सैफ अली खान पर चाकुओं से हमला करने वाला विजयदास छत्तीसगढ़ में पकड़ लिया। सैफ़ पर हमला क्यों हुआ, यह अलग कहानी है लेकिन विजयदास तो मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद फकीर निकला। नाम तो सऊदी अरब के शहंशाह जैसा है लेकिन है बंगलादेशी। भारत को जुर्म की दुनिया बनाने का बड़ा खेल चल रहा है। फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी बनाने वाले और बनवाने वाले भारत की तबाही में जुठे हैं। सावधान!
गोविंद वर्मा
संपादक ‘देहात’