पीओके को अभी कब्जे में ले लेना चाहिए, पाकिस्तान की हालत खराब: हरीश रावत

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पाकिस्तान से पीओके को वापस लेने की मांग की है। रविवार को न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से हरीश रावत ने कहा, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) वापस लेना हमारा कर्तव्य है। कांग्रेस सरकार के दौरान संसद में इसके बारे में एक प्रस्ताव पारित किया गया था। उन्होंने कहा, यह मोदी सरकार के एजेंडे में होना चाहिए। वर्तमान में पाकिस्तान कमजोर स्थिति में है, हमें पीओके वापस लेना चाहिए। 

कांग्रेस नेता ने कहा, जो अधिकृत कश्मीर है उस पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है, जिसे छुड़ाना हमारा कर्तव्य है। बता दें कि पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने शनिवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के रखचिकरी सेक्टर का दौरा किया था। पिछले हफ्ते पाकिस्तान के सेना प्रमुख बनने के बाद असीम मुनीर का पीओके का यह पहला दौरा था। 

भारत को सीधे तौर पर चेतावनी देते हुए असीम मुनीर ने कहा कि अगर हमला हुआ तो पाकिस्तान की सेना “हमारी मातृभूमि के हर इंच” की रक्षा के लिए तैयार है। वह भारतीय सेना के उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के पीओके को वापस लेने के बयान का जिक्र कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here