मेरठ छात्र सचिन की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेरठ के गंगानगर में एलएलबी के छात्र सचिन यादव की हत्या का मुख्य आरोपी 25 हजार का इनामी कादिर अली आज कोर्ट में सरेंडर होने पहुंच गया। कचहरी में कादिर के पहुंचने की जानकारी मिलते ही भावनपुर पुलिस और एसओजी की टीम पहुंच गई। पुलिस ने सैटिंग करके कादिर को उसके परिजनों से ले लिया और थाने ले गए।

गंगानगर स्थित निजी विश्वविद्यालय में सचिन एलएलबी का छात्र था। 16 जून को सचिन की जूनियर छात्रों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोप था कि विश्वविद्यालय की शिक्षिका से बदसलूकी करने का सचिन ने विरोध कर दिया था। सचिन की हत्या में जतिन त्यागी, कुलदीप त्यागी, कादिर और शिवांग त्यागी समेत 32 नामजद आरोपी बनाए गए थे।

जतिन समेत आठ आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। हत्याकांड में कादिर अली को पुलिस ने मुख्य आरोपी बनाया था जो कि भाजपा नेता का भतीजा है। तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कादिर पर 20 हजार का इनाम रखा हुआ था। उसकी तलाश में पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश चल रही थी।

बुधवार को कादिर अपने परिजनों के साथ सरेंडर करने के लिए कचहरी में पहुंच गया। इसकी जानकारी लगते ही भावनपुर इंस्पेक्टर नीरज मलिक और एसओजी की टीम ने कचहरी को छावनी बना दिया। इससे पहले कादिर कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पेश होता कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

दर्जनों छात्रों ने घेराबंदी कर मारी थी गोली
गंगानगर स्थित निजी विश्वविद्यालय में शिक्षिका से बदसलूकी करने के मामले में सचिन यादव पर 16 जून को जूनियर छात्रों ने हमला कर दिया था। जतिन त्यागी और कादिर अली सहित तीन दर्जन छात्रों ने मिलकर सचिन की घेराबंदी की थी और फिर उसके सिर से सटाकर गोली मारी थी। वह तीन दिन तक जिंदगी के लिए जूझता रहा था, चौथे दिन उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। भावनपुर पुलिस ने इस मामले में 32 युवकों को नामजद आरोपी बनाया था। 

पुलिस ने मुख्य आरोपी जतिन त्यागी निवासी तगा सराय हापुड़ सहित आठ आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से एक पिस्टल, एक तमंचा, चार बाइक और एक सफारी गाड़ी को बरामद किया गया है। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करेगी। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि छात्र पर हमला करने वाले फरार आरोपियों की तलाश जारी है। दबिश दी जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here