बाइक की टंकी के ऊपर तमंचा रखकर दौड़ा रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिडकुल पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवक बाइक की टंकी के ऊपर तमंचा रखकर दौड़ा रहा था। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बाइक की टंकी पर तमंचा नहीं बल्कि पिस्तौल साफ नजर आ रही है। सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा था। जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो पाया गया कि वीडियो आजाद निवासी गांव तुगलपुर थाना खानपुर का है।

पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। मामले की जांच कर रहे एसआई अर्जुन कुमार को मुखबिर ने सूचना दी कि चलती बाइक पर तमंचा रखकर वीडियो बनाने वाला आजाद केविन केयर तिराहे पर सड़क किनारे झोपड़ी के पास खड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। युवक ने बताया कि उसने स्टाइल मारने के लिए वीडियो बनाया था।

थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके पास से तमंचा बरामद कर लिया है। उसकी बाइक भी सीज कर दी है। पुलिस ने भले ही चंद घंटे में युवक को खोजकर उसकी गिरफ्तारी कर वाहवाही तो लूट ली, लेकिन वायरल वीडियो में तमंचा नहीं पिस्तौल नजर आ रही है। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here