अल्मोड़ा: 11 साल के बच्चे को घात लगाकर बैठे तेंदुए ने बनाया निवाला

अल्मोड़ा के जागेश्वर क्षेत्र के क्वैराली गांव में बृहस्पतिवार की देर शाम तेंदुए ने 11 साल के मासूम को निवाला बना दिया। वह तीसरी कक्षा में पढ़ता था। जानकारी के अनुसार, गांव के रमेश सिंह का बेटा आरव शाम करीब साढ़े छह बजे टीवी देखने के बाद अपने ताऊ के घर से लौट रहा था।

दस दौरान घात लगाकर बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। तेंदुआ उसे उठाकर जंगल की तरफ भाग गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले। शोर मचाने पर तेंदुआ भाग गया। जब तक परिजन घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर आरव के पास पहुंचते उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नायब तहसीलदार भनोली दिवान सिंह सलाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

पौड़ी में मासूम को मारने वाला गुलदार पिंजरे में कैद

पौड़ी विकास खंड पाबौ के निसणी गांव में मासूम को मारने वाला गुलदार पिंजरें में कैद हो गया है। वन विभाग की टीम गुलदार को रेस्क्यू कर नागदेव रेंज मुख्यालय पहुंचा दिया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि गुलदार पूरी तरह स्वस्थ है। मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक के निर्देश पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। 

बृहस्पतिवार को डॉक्टरों ने गुलदार का मेडिकल परीक्षण किया। इसमें गुलदार स्वस्थ पाया गया। गौरतलब है कि बीते 22 नवंबर की शाम साढ़े पांच बजे निसणी गांव के पास सड़क पर दोस्तों के साथ खेल रहे मासूम पीयूष को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया था। इसके बाद से ही गांव के लोग डरे हुए थे। वन विभाग ने गांव में दो पिंजरें लगाए। इनमें से एक पिंजरे में गुलदार के कैद होने के बाद भी दहशत का माहौल कम नहीं हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के आसपास एक नहीं, बल्कि दो-तीन गुलदार नजर आ रहे हैं। 

गुलदार को पिंजरा लगाकर पकड़ लिया गया है। इस नर गुलदार की उम्र तीन साल है। मामले में उत्तराखंड के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक के निर्देशानुसार अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। रेंजर नेगी ने बताया कि निसणी गांव में वन विभाग की टीम अभी भी तैनात है। वह लगातार गश्त कर रही है। गांव में एक पिंजरा अभी भी लगा हुआ है।
– ललित मोहन नेगी, वन क्षेत्राधिकारी, नागदेव रेंज, पौड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here