पुलिस ने किया अपमान, डीएम देंगे सम्मान; 26 जनवरी पर ऑटो चालक को बुलाया

कभी कभी जीवन में कोई बात इतनी चुभ जाती है कि वो सम्मान का प्रश्न बन जाती है. ऐसे में पीड़ित व्यक्ति किसी भी हालत में अपना सम्मान वापस पाना चाहता है. उत्तर प्रदेश के कानपुर से ही एक ऐसा मामला सामने आया, जहां घटना जितनी अपमानित करने वाली थी, वहीं उसका समाधान भी उसी तरह अनोखा रहा. पुलिस के अपमान से आहत ऑटो वाले ने गणतंत्र दिवस पर इच्छा मृत्यु मांगी, लेकिन डीएम ने गणतंत्र दिवस पर आमंत्रित करके सम्मान दिलाने का काम किया.

दरअसल, कानपुर के हनुमंत बिहार निवासी राकेश कुमार सोनी ऑटोचालक हैं. राकेश ने कुछ समय पहले डीएम को प्रार्थनापत्र देकर बताया था कि वह 30 दिसंबर 2024 को सुबह लगभग 11 बजे नौबस्ता चौराहे से बारादेवी की तरफ अपनी ऑटो लेकर जा रहा थे.

टीआई ने किया था अपमानित

नौबस्ता चौराहे के पास कुछ ई-रिक्शा चालक सवारी के चक्कर में खड़े थे, जिसकी वजह से जाम लग रहा था. मेरे द्वारा हार्न बजाने व आवाज देने पर भी ई-रिक्शा चालक अपना ई-रिक्शा नहीं हटा रहे थे. उसी समय ट्रैफिक प्रभारी ईश्वर सिंह आये और प्रार्थी की ऑटो में जोरदार डण्डा मारा और गाड़ी में लगे पर्दे को डण्डे से फाड़ने लगे. जब प्रार्थी ने ट्रैफिक प्रभारी को बताया कि साहब मेरी ऑटो के आगे ई-रिक्शा खड़ा किये हैं. हार्न देने पर भी नहीं हटा रहे है, क्या मैं इस पर चढ़ा दूं. प्रार्थी के इतना कहते ही ट्रैफिक प्रभारी आग बबूला हो गये और प्रार्थी के साथ गाली-गलौज व धक्का-मुक्की करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करके अपमानित किया.

मांगी थी इच्छा मृत्यु

इसके बाद राकेश ने पूरे मामले की शिकायत ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल में की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. इसके बाद राकेश सोनी ने डीएम को पत्र लिखकर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर इच्छा मृत्यु मांगी. प्रार्थनापत्र पर कार्यवाही करते हुए डीएम ने पुलिस को पत्र लिखकर मामले की जांच के आदेश दिए.

डीएम करेंगे सम्मानित

डीएम के संज्ञान लेने पर राकेश सोनी ने प्रदेश सरकार और प्रशासन की छवि धूमिल ना हो, इसके लिए इच्छा मृत्यु की अपनी प्रार्थना वापस ले ली. अब राकेश सोनी का सम्मान वापस दिलाने के उद्देश्य से डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राकेश सोनी को अतिथि के तौर पर गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित किया है. इस सम्बद्ध में राकेश सोनी को आमंत्रण पत्र भेज दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here