मथुरा में शराब तस्कर पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

मथुरा में थाना नौहझील क्षेत्र में शराब तस्करी की सूचना पर गांव बरौंठ और छिनपराई में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। हमलावरों ने पथराव करते हुए पुलिस को दो किलोमीटर तक खदेड़ दिया। हमले में हसनपुर चौकी प्रभारी घायल हो गए। पांच सिपाहियों को भी चोटें आई हैं। पुलिस टीम ने हवाई फायर कर जान बचाई। इस मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार कर 28 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव बरौंठ में हरियाणा से तस्करी कर शराब लाई जा रही है। हसनपुर चौकी प्रभारी विपिन भाटी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। यहां से तीन तस्करों को पकड़ लिया, लेकिन पुलिस पर हमला करते हुए अन्य तस्कर भाग खड़े हुए। इसके बाद पुलिस टीम गांव छिनपराई पहुंची। यहां पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया।

हमलावरों ने करीब दो किमी तक दौड़ा-दौड़ाकर पुलिस टीम को पीटा। पथराव में हसनपुर चौकी प्रभारी विपिन भाटी सिर में चोट लगने से घायल हो गए। पांच सिपाही भी चुटैल हुए। जान बचाने के लिए पुलिस टीम को हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी। 

नौहझील पुलिस ने मनीष निवासी कुशक बड़ौली (पलवल), सोनू कुमार निवासी मोहल्ला रेतिया गली (नौहझील), प्रेमचंद निवासी बरौंठ (नौहझील) और जीवन उर्फ महेंद्र निवासी छिनपराई (नौहझील) को गिरफ्तार किया है। एसआई देवेंद्र सिंह ने 13 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में थाना नौहझील पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जीवन उर्फ महेंद्र, मनीष, सोनू, प्रेमचंद, गंगा, सुशील, भरत, कलुआ उर्फ कालू, कालीचरन, कुमरपाल, मुकेश, योगेश, श्रीमती गंगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

एसपी ग्रामीण श्रीश चंद ने बताया कि शराब तस्करी की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी थी। यहां पर तस्करों ने हमला कर दिया। चार हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही नामजद और अज्ञात लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। किसी भी कीमत पर शराब और गांजे की तस्करी नहीं होने दी जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here