खतौली उप चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को उप चुनाव है। वोटिंग कराने के लिए रविवार को मुजफ्फरनगर के नवीन मंडी स्थल से पाेलिंग पार्टियों रवाना हो गई हैं। उप चुनाव में 369 बूथों पर मतदान होगा। जिसके लिए 171 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं। वेबकास्टिंग के सहारे 189 बूथों की निगरानी की जाएगी। मतदान के लिए 1624 अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। चुनाव में 3 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयाेग कर सकेंगे। खतौली उपचुनाव के लिए शहरी क्षेत्र में 56 और ग्रामीण क्षेत्र में 313 पोलिंग बूथ रहेंगे।

खतौली विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए रवाना होती पोलिंग पार्टियां।

विधानसभा 9 जोन, 37 सेक्टर में विभाजित

खतौली सीट पर होने जा रहे इस उपचुनाव में सुरक्षा और व्यवस्था संभालने के लिए प्रशासनिक स्तर पर अफसरों की पूरी फौज उतारी गयी है। विधानसभा सीट को 9जोन और 37 सैक्टरों में विभाजित किया गया है। 15 जिला स्तरीय अफसरों सहित 51 अफसर लगाये गये हैं। इन अफसरों की निगरानी और पर्यवेक्षण के लिए 03 सुपर नोडल अफसर भी तैनात किये हैं। सूत्रों के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने खतौली उपचुनाव के लिए की जाने वाली मतदान-मतगणना व्यवस्था, खान-पान, प्रेक्षक व्यवस्था, कार्मिक प्रशिक्षण प्रबंधन, ईवीएम प्रशिक्षण, डाक मत पत्र व्यवस्था, टैंट-फर्नीचर, चिकित्सा-कोविड-19 किट, मतदान सामग्री, आदर्श आचार संहिता आदि व्यवस्थाओं के लिए अफसरों को दायित्व दिये हैं। इनमें 15 जिला स्तरीय और 36 उनके सहायक अफसर के रूप में कामों पर लगाये गये हैं। इनमें सीडीओ संदीप भागिया और नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार के जिम्मे ज्यादा काम दिया गया है। इसके साथ ही सीडीओ संदीप भागिया, एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह और एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविन्द मिश्रा को सुपर नोडल अफसर नामित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here