14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजी गईं पूजा खेडकर की मां

महाराष्ट्र में विवादों में घिरी प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक किसान को धमकाने के मामले में आज मजिस्ट्रेट के समक्ष उन्हें पेश किया गया, जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने मनोरमा खेडकर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस ने पूजा खेडकर के माता-पिता पर दर्ज किया है केस
बता दें कि पुणे पुलिस ने पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर और पिता दिलीप खेडकर के अलावा चार अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया है, जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्हें 2023 में मुलशी तहसील के धडवाली गांव में जमीन विवाद को लेकर एक किसान को बंदूक के जरिए धमकाते हुए देखा गया था। पुणे पुलिस ने पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर के खिलाफ भी एंटी करप्शन ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले की जांच शुरू की है।

पूजा खेडकर केपिता को मिल चुकी जमानत
इससे पहले पुणे पुलिस ने विवादित प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को गुरुवार को गिरफ्तार किया था। जहां वो एक लॉज में नाम बदलकर छिपी हुई थी। हालांकि पुणे की एक अदालत ने किसानों को कथित तौर पर धमकाने के मामले में पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर को 25 जुलाई तक अंतरिम जमानत दे दी है। हालांकि अदालत ने दिलीप खेडकर को सशर्त जमानत दी है, जिसके तहत वह किसी मुखबिर या गवाह से संपर्क नहीं करेंगे और जांच को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे।

मनोरमा खेडकर पर कसा जा रहा शिकंजा
वहीं पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर से जुड़ी एक इंजीनियरिंग फर्म को सील कर दिया गया है। पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम ने शुक्रवार को इस मामले में कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक फर्म पर दो लाख रुपये संपत्ति कर बकाया था। जिसे दो साल से जमा नहीं किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here