प्रयागराज: बस कंडक्टर पर हमला करने वाले लारैब का एक और वीडियो आया सामने

बस कंडक्टर पर हमला करने वाले बीटेक छात्र लारैब हाशमी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। बातचीत में उसने कहा है कि बस कंडक्टर के द्वारा कौम को गाली देने और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने के कारण उसने कंडक्टर पर हमला किया। बातचीत में उसने कहा कि कंडक्टर आए दिन उसको अपमानित करता। इसके कारण बस में मौजूद उसके सहपाठी छात्र हंसते थे। इससे गुस्से में आकर उसने कंडक्टर को सबक सिखाने की योजना बनाई थी।

बोला- जान से मारने का नहीं था इरादा
वायरल वीडियो में लारैब ने कहा कि वह कंडक्टर को जान से नहीं मारना चाहता था। वह चापड़ से उसको दहशत में लाना चाहता था। कंडक्टर अक्सर उसको टारगेट कर गाली देता था, जिससे सहपाठी छात्र उस पर हंसते थे। 

ई-बस के कंडक्टर पर किया था चापड़ से हमला

औद्योगिक क्षेत्र में प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग पर बीटेक छात्र ने 24 नवंबर को सुबह करीब नौ बजे ई-बस में सफर के दौरान परिचालक हरिकेश विश्वकर्मा (32) पर चापड़ से हमला कर दिया था। गर्दन व पेट पर ताबड़ताेड़ वार किए थे। बीचबचाव के लिए आए दूसरे परिचालक को भी जख्मी कर दिया था। फिर धार्मिक नारे लगाते हुए भाग निकला था। देर शाम चापड़ बरामदगी के लिए जाते वक्त हुई मुठभेड़ में वह गोली लगने से जख्मी हो गया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हरिकेश पुत्र राम शिरोमणि विश्वकर्मा सेमरी सरायममरेज का रहने वाले हैं और ई-बस में परिचालक हैं। रोज की तरह शुक्रवार को भी वह शांतिपुरम से रेमंड चौराहे तक जाने वाली बस लेकर निकले थे। सुबह नौ बजे के करीब बस कॉलेज गेट जाने वाले मोड़ के पास पहुंची तो वह टिकट काटने के लिए पीछे की ओर पहुंचा। यहां बैठे एक युवक ने अचानक अपने बैग से चापड़ निकाला और उन पर हमला कर दिया। पहले गर्दन पर वार किए। बचने की कोशिश पर हाथ पर भी कई बार चापड़ चलाया। बस में मौजूद अन्य परिचालक नंदन यादव बीचबचाव के लिए आए तो हमलावर ने चापड़ से वार कर उन्हें भी जख्मी कर दिया।

धार्मिक नारे लगाने का वीडियो हुआ था वायरल
आराेपी बस से उतरकर चापड़ लहराते हुए भागने लगा। इस दौरान वह धार्मिक नारे भी लगाता रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर तक खदेड़ने के बाद उसे चांडी गांव के पास से पकड़ लिया और थाने ले आई थी। पूछताछ में पता चला कि आरोपी यमुनापार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज का बीटेक प्रथम वर्ष छात्र लारैब हाशमी पुत्र मो. युनुस निवासी हाजीगंज, सोरांव है।

उसने बताया कि तीन दिन पहले टिकट के पैसों को लेकर उसका परिचालक से विवाद हुआ था। इसी को लेकर उसने यह घटना की। इसके बाद परिचालक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। चापड़ बरामदगी के लिए ले जाते वक्त चांडी रोड कछार के पास झाड़ी में छिपाकर रखी गई पिस्टल से आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में वह गोली लगने से जख्मी हो गया थे। फिलहाल उसका उपचार कॉल्विन अस्पताल में चल रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here