31 मई के बाद अंग्रेजी शराब दुकान खोलने की तैयारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 31 मई के बाद अंग्रेजी शराब दुकान खोलने पर सरकार विचार कर रही है। जल्द ही इस पर निर्णय लिया जा सकता है। अभी सिर्फ देशी शराब की दुकानें ही खोली गई है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा का कहना है कि एक साथ अंग्रेजी और देशी शराब के खुलने से लोगों में कोरोना का संक्रमण फिर फैल सकता है। इसलिए 31 मई के बाद अंग्रेजी शराब की दुकानों को खोलने पर विचार किया जा रहा है। वहीं शराब दुकानों में भीड़ न हो, इसके लिए अधिकारियों को लगातार निर्देश भी दिए जा रहे हैं।

देशी शराब दुकानों में पहले दिन मंदिरा प्रेमी 17 करोड़ का शराब गटक गए थे। आबकारी विभाग के सूत्रों के मुताबिक अगर कोरोना संक्रमण के नए केस ज्यादा सामने नहीं आते तो जल्द ही विदेशी शराब दुकान के साथ प्रीमियम वाइन शॉप को भी शुरू किया जा सकता है। रायपुर समेत प्रदेश के सभी शहरों की विदेशी दुकानों से काउंटर सेलिंग की व्यवस्था बंद है। विदेशी शराब सिर्फ ऑनलाइन ऑर्डर के बाद ही खरीदी जा रही है। इसलिए पिकअप काउंटर बने हैं।

मारपीट की नौबत भी सामने आने लगी

रायपुर के फाफाडीह स्थित देशी शराब दुकान के बाहर पीने वालों का मेला लगा हुआ है। अमलीडीह में भीड़ की धक्का-मुक्की की वजह से मारपीट की नौबत आ गई। एक युवक का सिर फट गया, उसे फौरन अस्पताल भेजा गया। आबकारी विभाग के सूत्रों की मानें तो देशी शराब दुकानों की काउंटर सेलिंग शुरू करने के पहले दिन 17 करोड़ की शराब प्रदेश में बिकी। इसमें विदेशी ब्रांड की शराब की ऑनलाइन सेलिंग भी शामिल है। यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here