शामली में आदर्श विवाह की मिशाल पेश की

शामली। कभी जहां प्यार करना गुनाह समझा जाता था और प्रेमी जोड़ी को मौत की सजा देने में भी पंचायतें नहीं हिचकती थीं, वहीं अब बदलाव की बयार शुरू हो गई है। गांव भभीसा में पंचायत ने एक ही बिरादरी के दो प्रेमी जोडों की शादी कराकर मिसाल पेश की है। 
शामली जनपद के गांव गंगेरू निवासी प्रवेश की चचेरी बहन की शादी गांव भभीसा में हुई थी। उसी समय से युवक प्रवेश व उसके साथ तिलावड़ा निवासी सुमित का भभीसा में आना जाना शुरू हो गया। दोनों का गांव भभीसा निवासी उन्हीं की बिरादरी की युवती सोनी और पूजा के साथ प्रेम प्रसंग चलने लगा। गत दिवस दोनों युवक बाइक से गांव भभीसा पहुंचे। संदेह होने पर गांव से कुछ दूरी पर लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और गांव में ले आए। दोनों युवतियों के परिजनों को मामले की सूचना देकर ग्राम प्रधान हरेंद्र के आवास पर बुलाया गया। मामला एक ही बिरादरी का होने के चलते युवक पक्ष के लोगों को भी सूचना देकर मौके पर बुला लिया गया। पूरे प्रकरण को लेकर दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई। काफी देर तक चली पंचायत में वहां मौजूद लोगों ने निर्णय लिया कि दोनों युवकों की इन युवतियों के साथ शादी करा दी जाए। जिस पर युवकों एवं युवतियों के परिजनों ने भी रजामंदी दे दी, जिसके बाद पंचायत में ही दोनों जोड़ों की पूरे रीति रिवाज के साथ शादी करा दी गई। इस दौरान दोनों युवतियों को पंचायत से ही विदा किया गया। इस फैसले से चारों परिवार के लोगों में खुशी नजर आई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here