कर्नाटक हादसे पर राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने जताया दुख, सिद्धारमैया ने किया मुआवजे का एलान

कर्नाटक में सोमवार को हुए सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। दिल दहला देने वाली घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने दुख जताया है। घटना पर शोक जताते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि घटना की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मैसूरु में हुए सड़क हादसे में बच्चों की भी मौत हुई है। शोकाकुल परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र कुशल होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं। 

पीएम ने जताया दुख, मुआवजे का किया एलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि घटना के कारण दिल से दुखी हूं। जिन परिवार ने अपने करीबियों को खोया है, उनके साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री ने पीएम फंड से मृतकों के परिवार को दो लाख मुआवजा देने का एलान किया है। साथ ही उन्होंने घायलों के लिए भी मुआवजे की घोषणा की है।

घायलों का उचित इलाज के लिए निर्देश
वहीं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी घटना पर दुख जाहिर किया है। सिद्धारमैया ने ट्वीट कर मृतकों के लिए मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा कि मैसूरु जिले के टी नरसीपुरा के पास दिल कचोट देने वाली घटना हुई, जिससे काफी परेशान हूं। घटना में 10 लोगों की मौत हो गई। सीएम ने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारों को दो लाख का मुआवजा देने का एलान किया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित किया जाए।

जानिए क्या है पूरा मामला
मैसूरु एसपी सीमा लातकर ने बताया कि घटना सोमवार को टी नरसीपुरा में कोल्लेगला-टी नरसीपुरा हाईवे की है। हाईवे पर एक बस और कार आपस में टकरा गए। एक्सीडेंट में कार पूरी तरह से कुचल गई, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए। इसके साथ ही अन्य सात लोगों ने भी घटना में दम तोड़ दिया। बस कोल्लेगला की तरफ जा रही थी। घायल लोगों को पुलिस ने चामराजनगर अस्पताल में भेजा है, जहां उनका इलाज जारी है। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने रेस्क्यू के लिए फायर ब्रिगेड सहित अन्य टीमों को बुलाया है। कार को स्थानीय लोगों की मदद से काटा गया, जिसके बाद शव को बाहर निकाला जा सका। हालांकि, किस वजह से यह इतना बड़ा हादसा हो गया, इसकी जानकारी नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here