इजरायल में ओमिक्रॉन की रोकथाम: 60 से ऊपर के नागरिकों को लगेगी चौथी डोज

इस्राइल में 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों, चिकित्साकर्मियों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज तत्काल प्रभाव से लगनी शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को देश के कोरोनो विशेषज्ञों के पैनल की सिफारिश के बाद इसकी घोषणा की। यह खुराक 60 वर्ष या उससे अधिक उन लोगों को दी जाएगी जिन्हें की तीसरी खुराक लगाए हुए चार महीने बीत चुके हों। इस्राइल में लगभग सभी टीकाकृत नागरिकों को फाइजर/बायोएनटेक टीका प्राप्त हुआ है।

चौथी खुराक की सिफारिश करने का निर्णय आसान नहीं था: प्रोफेसर गैलिया रहव
वहीं विशेषज्ञ पैनल के सदस्यों में से एक प्रोफेसर गैलिया रहव ने इस्राइली रेडियो को बताया कि चौथी खुराक की सिफारिश करने का निर्णय आसान नहीं था। हमारे पास वास्तव में प्रतिरक्षा के स्तर पर अभी तक डाटा नहीं है, जैसा कि हमने तीसरी खुराक पर फैसला किया था, लेकिन दूसरी ओर, दुनिया के बाकी हिस्सों में वास्तव में डरावना डाटा है।

इस्राइल के प्रधानमंत्री ने कहा- समय बर्बाद मत करो, टीका लगवाओ
वहीं इस्राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने सिफारिश का स्वागत किया और नागरिकों को जितनी जल्दी हो सके शॉट प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि समय बर्बाद मत करो, टीका लगवाओ। बेनेट ने अब तक वायरस से निपटने में इस्राइल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि देश महामारी से निपटने के वैश्विक प्रयास में सबसे आगे खड़ा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here