बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपना जलवा दिखाने वाली प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में हैं और अपने भाई सिद्धार्थ की शादी में बिजी हैं. यहां आने के बाद प्रियंका लगातार फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं और शादी की झलकियां दिखा रही हैं. प्रियंका की बेटी मालती भी अपने मामा की शादी को एंजॉय कर रही हैं. इन सबके बीच सिद्धार्थ चोपड़ा की हल्दी सेरेमनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा अपने परिवार के साथ नजर आई हैं और डांस भी कर रही हैं.
प्रियंका के भाई सिद्धार्थ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और उनकी हल्दी सेरेमनी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रियंका चोपड़ा अपने परिवार के लोगों के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं. हल्दी सेरेमनी के वीडियो में एक्ट्रेस ने गाने ‘माही वे’ और ‘छैया छैया’ पर डांस करके महफिल लूट ली.
भाई-भाभी के साथ शाहरुख के गानों पर थिरकीं प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा ने वाइब्रेंट येलो कलर के ट्रेडिशनल सलवार सूट के साथ सनग्लासेज पेयर किए थे. वो ढोल की बीट्स पर डांस करती हुई बहुत प्यारी लग रही हैं. प्रियंका को डांस करते देख उनके भाई और होने वाली भाभी ने भी एक्ट्रेस को ज्वाइन किया और फिर पूरे परिवार ने जमकर ठुमके लगाए. साथ में उनकी सास डेनिस जोनस भी हैं. निक की मां भी देसी स्टाइल में पीली साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. प्रियंका पहले ‘छैया छैया’ पर डांस करती दिखीं, इसके बाद उन्होंने माही वे पर भी ठुमके लगाए. हालांकि शादी में उनके पति निक जोनस नजर नहीं आ रहे हैं. खबर है कि वो टोरंटो में किसी शूटिंग में बिजी हैं.
देवी मां की आराधना से हुई कार्यक्रम की शुरुआत
प्रियंका ने सोमवार को फोटोज की एक सीरीज पोस्ट की थी, जिसमें वो संगीत से पहले रिहर्सल करती हुई दिखाई दे रही थीं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि सिद्धार्थ और नीलम डेटिंग एप के जरिए मिले थे. वहीं दूसरी ओर प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने भी कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिसमें देखा सकता है कि शादी के फंक्शन की शुरुआत देवी मां और गणेश जी की आराधना के साथ हुई. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “माता रानी सिद्धार्थ और नीलम को प्यार, खुशियां और समृद्धि दें.”
प्रियंका का वर्कफ्रंट
प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अपकमिंग फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ महेश बाबू नजर आने वाले हैं. एसएस राजामौली इस फिल्म के डायरेक्टर हैं.