असम में प्रियंका गांधी ने चाय बागान के मजदूरों से की मुलाकात, टोकरी लगाकर तोड़ीं चाय की पत्तियां

दिसपुर. असम विधानसभा चुनाव 2021 में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी असम के दो दिनों के दौरे पर हैं. वह अपने मिशन असम के तहत दूसरे दिन मंगलवार को राज्‍य के सधारू टी स्‍टेट पहुंचीं. वहां उन्‍होंने चाय बागान मजदूरों से मुलाकात की. इसके बाद उन्‍होंने वहां महिलाकर्मियों के साथ बागान में पारंपरिक रूप से चाय की पत्तियां तोड़ीं. हर चुनाव में असम के चाय बागान और मजदूर चुनावी मुद्दा बनते हैं. मंगलवार को प्रियंका गांधी की तेजपुर में एक चुनावी जनसभा भी होनी है.

मंगलवार को प्रियंका गांधी के असम दौरे का दूसरा और अंतिम दिन है. सोमवार को पहले दिन असम पहुंचीं प्रियंका गांधी ने कामाख्या देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की थी. बता दें कि असम में 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल को तीन चरणों में मतदान होगा.

सोमवार को प्रियंका गांधी सबसे पहले जलुकबारी इलाके में रुकीं, जहां कांग्रेस समर्थकों ने उनका स्वागत किया था. इसके बाद वह नीलांचल हिल्स स्थित शक्ति पीठ के लिए रवाना हो गई थीं. प्रियंका गांधी ने कहा था, ‘वह काफी समय से मंदिर आना चाहती थीं और उनकी यह इच्छा पूरी हो गई. मैंने अपने, अपने परिवार और सबसे अधिक असम के लोगों के लिए दुआएं मांगी.’

आगामी चुनाव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि राजनीति के बारे में बाद में बात करेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं भगवान का शुक्रिया अदा करने और उनका आशीर्वाद लेने मंदिर आई हूं, जिन्होंने मुझे बहुत कुछ दिया है.’ इससे पहले प्रियंका ने अपने फेसबुक पेज पर असम में अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन के साथ करने की जानकारी दी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here