प्रोफेसर योगेश सिंह बने दिल्ली विश्वविद्यालय के नए कुलपति

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय को कुलपति की तलाश खत्म हो गई है. दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय के नए कुलपति बने हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय के नए कुलपति की नियुक्ति को लेकर शिक्षा मंत्रालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि प्रोफेसर योगेश सिंह को दिल्ली विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है.

इससे पहले वह नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी दिल्ली के निदेशक 31 दिसंबर 2014 से 24 जुलाई 2017 और महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय बड़ौदा, गुजरात के कुलपति 7 जुलाई 2011 से 29 दिसंबर 2014 तक रहे हैं. वहीं गुजरात सरकार ने उन्हें महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, बड़ौदा के कुलपति के तौर पर दूसरा कार्यकाल भी दिया था.

प्रोफेसर योगेश सिंह ने एमटेक इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और पीएचडी कंप्यूटर इंजीनियरिंग, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कुरुक्षेत्र, हरियाणा से किया है. इसके अलावा प्रोफेसर योगेश सिंह 3 अक्टूबर 2019 से राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की कार्यकारी समिति के सदस्य भी हैं. वहीं क्रमशः वह मई 2013 और मार्च 2015 से गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड और गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड गुजरात सरकार के उपक्रमों के स्वतंत्र निदेशक भी हैं.

बता दें कि वह गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के डीन वर्ष 2001 – 06, परीक्षा नियंत्रक वर्ष 2006 – 11 और छात्र कल्याण के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. इसके अलावा प्रोफेसर योगेश सिंह को कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मान से भी नवाजा गया हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here