यति नरसिंहानंद के बयान का विरोध, मेरठ के मुंडाली में लाठी-डंडे लेकर प्रदर्शन

यति नरसिंहानंद महाराज के बयान के विरोध में मेरठ के मुंडाली गांव में निकाले जा रहे जुलूस के दौरान लाठी-डंडे लहराते हुए धार्मिक नारेबाजी की गई। जुलूस में युवाओं के साथ बड़ी संख्या में बच्चे भी थे।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जुलूस निकाल रहे लोगों को खदेड़ा। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। पुलिस अब वीडियो से चिन्हित कर जुलूस निकालने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

यति नरसिंहानंद महाराज के पैगम्बर मोहम्मद को लेकर दिए बयान को लेकर मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है। देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। सोमवार को मुंडाली गांव में यति नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में युवा और बच्चे जुलूस निकाल रहे थे।

कई युवाओं के हाथों में लाठी-डंडे थे और वह धार्मिक नारे भी लगा रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंक दिए। जिसके बाद पुलिस ने जुलूस में शामिल लोगों को लाठी फटकार कर खदेड़ा।

पुलिस अब बिना अनुमति के जुलूस निकालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। पुलिस के अनुसार माहाैल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मुंडाली गांव में निकाले जा रहे जुलूस का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में बड़ी संख्या में बच्चे और युवा दिख रहे हैं। सभी धार्मिक नारे लगा रहे हैं कई युवाओं के हाथों में लाठी-डंडे भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here