अग्निपथ योजना के विरोध में हरियाणा में लगातार प्रदर्शन जारी, सड़कों पर उतरे युवक

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में हरियाणा में लगातार प्रदर्शन हो रहा है। शनिवार को पानीपत में भी युवा सड़कों पर उतर गए। युवाओं ने संजय चौक से पैदल यात्रा निकाली और दो चक्कर लगाने के बाद लघु सचिवालय पहुंचे। इस दौरान युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि सरकार हमारी चार साल की मेहनत को खराब कर रही है। युवाओं के रोष प्रदर्शन से जीटी रोड पर दो घंटे तक पांच किलोमीटर तक जाम लगा रहा। 

युवाओं ने आईबी कॉलेज के गेट पर रुककर आधे घंटे प्रदर्शन किया और गेट पर उठक बैठक और पुशअप मारे। इस दौरान संजय चौक से युवाओं के निकलने के बाद सैकड़ों की संख्या में पुलिस कर्मी भी युवाओं के पीछे चल दिए।

पानीपत में प्रदर्शन करते युवा।

आईबी कॉलेज के पास सैकड़ों की संख्या में पुलिस ने युवाओं को घेर लिया और उनके पीछे पीछे चलते रहे। पुलिस ने युवाओं को कई बार सड़क के एक किनारे चलने के आदेश भी दिए। युवाओं के पैदल मार्च के पीछे हरियाणा पुलिस की दंगा रोधक बड़ी गाड़ी चलती रही। जिससे प्रदर्शन करने पर युवाओं को हिरासत में ले सकें।
 

पानीपत में प्रदर्शन।

जैसे ही लघु सचिवालय के सामने युवाओं का पैदल मार्च पहुंचा तो पुलिस ने पहले युवाओं को अंदर जाने से रोका। इसके बाद युवा प्रदर्शन करने लगे। डीएसपी संदीप के आदेश पर युवाओं को खुद पुलिस हाथ पकड़कर अंदर ले जाने लगी। इससे युवा डर गए और इधर उधर होने लगे। 

प्रदर्शनकारियों के परने उतरवाती पुलिस।

युवाओं को डर हो गया कि कहीं पुलिस उन्हें अंदर ले जाकर लाठीचार्ज न कर दे। अंदर ले जाने के बाद जिन युवाओं ने रूमाल, मास्क व परना बांधा था उन्हें उतरवाकर उनका नाम और पता पूछा गया और उनके फोन जमा करवाए गए। नाम पता लिखवाने के बाद उनका फोन वापस दिया गया। इसके बाद सभी युवाओं को हाथ पकड़कर पुलिस नाम लिखवाने लगी तो आधे युवा दूसरे गेट से भाग गए।

पानीपत में प्रदर्शन।

लघु सचिवालय के अंदर एक घंटे तक प्रदर्शन होने के बाद जब एलडीएम कमल गिरधर पहुंचे तो एक युवा ने एलडीएम को कहा कि यदि आपके बच्चे होते तो आप क्या करते सर। इसके बाद युवा रोने लगा। एलडीएम ने उसे चुप करवाकर गले लगाया और कहा कि बेटा तू भी मेरा बेटा है। एलडीएम ने युवाओं को कहा कि शांति पूर्वक ज्ञापन देकर जाओ, हम सरकार तक बात पहुंचाएंगे। युवाओं को आश्वासन भी दिया कि उनके खिलाफ पर्चा नहीं दर्ज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here