- कॉपी लिंक
पंजाब पुलिस ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के आदेश मिलने के बाद सूबे में कोरोना वायरस को लेकर झूठी अफवाह फैलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कई सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के 121 खाते ब्लॉक कर दिए हैं। सूबे के अलग थानों में ऐसे मामलों को लेकर अब तक 121 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें कुल 288 सोशल मीडिया के खातों एवं लिंक को लेकर गूगल को सूचित किया गया।
डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि एजेंसी देश विरोधी और समाज विरोधी तत्वों के खातों एव लिंक को ब्लॉक करने के लिए यह मामला भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना टेक्नोलॉजी मंत्रालय के साइबर लॉ डिवीजन के पास उठाया गया।
जिसके चलते अब तक 108 खाते एवं लिंक ब्लॉक कर दिए गए। इतना ही नहीं पुलिस को अभी कई और सोशल मीडिया के अकाउंट्स ब्लॉक होने का इंतजार है। बता दें इस समय प्रदेश में कोरोना को लेकर सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर तरह-तरह की अफवाह फैलाई जा रही है।