मानसून इस समय सूबे में कमजोर पड़ चुका है, जबकि इसके विदायगी के भी 11 दिन शेष हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिन मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। दिन के समय तेज धूप से अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री तक बढ़ चुका है और 34-35 डिग्री तक रिकॉर्ड होने लगा। वहीं, न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री तक रिकॉर्ड हुआ। बारिश की बात करें तो इस समय 1 जून से लेकर 9 सितंबर की सुबह तक 387 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई, जो सामान्य से 8 फीसदी कम है।