पंजाब निकाय चुनाव: कांग्रेस ने सातों नगर निगम में जीत हासिल की, अकाली और BJP की बड़ी हार

पंजाब में नगर निगम चुनावों में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि 7 नगर निगमों में से 7 में कांग्रेस को जीत मिली है जबकि एक नगर निगम मोहाली का नतीजा गुरुवार को आएगा. कांग्रेस ने अबोहर, बठिंडा, बटाला, कपूरथला, होशियारपुर, पठानकोट और मोगा नगर निगम में जीत दर्ज कर ली है. इसके अलावा नगर काउंसिल और नगर पंचायत में भी पार्टी ने दबदबा बनाया है.

जाखर ने दावा किया कि नगर परिषद की 109 सीटों में से 104 के नतीजे अब तक घोषित हुए हैं, इनमें से 98 कांग्रेस जीत चुकी है. जबकि 5 सीटों के नतीजे आने अभी बाकी है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी कई जगहों पर अपना खाता नहीं खोल सकी है. शिरोमणि अकाली दल (SAD) का गढ़ माने जाने वाले कई क्षेत्रों में पार्टी को उम्मीद के मुताबिक जीत नहीं मिली है. बठिंडा की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के गढ़ में अकाली दल की बड़ी हार हुई है.

बठिंडा की कुल 50 सीटों में से कांग्रेस ने 47 पर जीत दर्ज की है वहीं अकाली दल सिर्फ 3 सीटों पर सिमट गई. बीजेपी और आम आदमी पार्टी यहां भी अपना खाता नहीं खोल पाई. अबोहर नगर निगम की कुल 50 सीटों में कांग्रेस ने 49 पर जीत दर्ज की है. वहीं यहां अकाली दल के हिस्से में एक सीट आया है. गुरदासपुर में भी कांग्रेस ने सभी 29 वार्ड में जीत दर्ज की है. गुरदासपुर से बीजेपी के सांसद सनी देओल हैं.

होशियारपुर के 50 वार्ड में से कांग्रेस ने 41 पर जीत दर्ज की है. वहीं निर्दलीय के खाते में 4, बीजेपी 3 पर, AAP दो वार्ड में जीत हासिल कर सकी. यहां अकाली दल अपना खाता भी नहीं खोल पाई. पठानकोट के सभी 50 वार्डों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. यहां बीजेपी ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस 37, अकाली दल एक, निर्दलीय एक और AAP शून्य पर रह गई.

कपूरथला नगर निगम के 50 वार्ड में कांग्रेस 44, निर्दलीय 2, अकाली दल 3 वार्ड में जीत दर्ज की. एक सीट पर मुकाबला टाई रहा. बीजेपी और आम आदमी पार्टी को यहां से कोई सीट नहीं मिली है. फरीदकोट नगर काउंसिल में कांग्रेस को 16, अकाली दल को 7, आम आदमी पार्टी और निर्दलीय को 1-1 सीट मिली है. बीजेपी यहां खाता नहीं खोल पाई.

जालंधर में भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. यहां की फिल्लौर म्युनिसिपल काउंसिल में कांग्रेस ने 15 में से 11 सीटों पर जीत हासिल की. जबकि अकाली दल और बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली. तीन सीटें निर्दलीय के खाते में गई हैं. बीएसपी को भी एक सीट पर जीत मिली.

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुडा ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमिरंदर सिंह को नगर निगम चुनाव में जीत के लिए बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, “पंजाब नगर निगम चुनाव में असाधारण जीत के लिए पंजाब कांग्रेस, मुख्यमंत्री अमरिंदर सि जी समेत प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सभी सदस्यों को ढेरों शुभकामनाएं. ये नतीजे ‘बदलते वक्त’ के सूचक हैं, ये किसान-मजदूर-व्यापारी-कर्मचारी-नौजवान की ‘मन की बात’ है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here