पंजाब के मुख्यमंत्री को लखीमपुर खीरी आने की नहीं मिली इजाज़त

उत्तर प्रदेश सरकार ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को लखीमपुर खीरी में अपने हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. उत्तर प्रदेश के गृह मंत्रालय ने पंजाब के नागरिक उड्डयन विभाग को लिखा कि लखीमपुर खीरी में हुई घटना के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए जिले में धारा-144 लागू की गई है, इसलिए मुख्यमंत्री (चन्नी) और उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को जिले में आने की अनुमति देना संभव नहीं है.

इससे पहले पंजाब के नागरिक उड्डयन विभाग ने उत्तर प्रदेश सरकार से पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति देने का अनुरोध किया था ताकि वह लखीमपुर खीरी जा सकें. पंजाब के नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक ने उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी को पत्र लिखकर कहा, ‘‘जैसा आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों की मौत और उससे उत्पन्न स्थितियों के मद्देनजर मुख्यमंत्री इस दुख की घड़ी में संबंधित किसानों के परिवारों से मिलना चाहते हैं.’’

विभाग ने कहा, ‘‘आग्रह किया जाता है कि मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को उतरने और फिर वहां से रवाना होने की मंजूरी दी जाए. यह भी अनुरोध है कि पर्याप्त व्यवस्था की जाए ताकि मुख्यमंत्री संबंधित किसानों के परिवारों से मिल सकें.’’ इससे पहले पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी कहा था कि वह हालात का जायजा लेने लखीमपुर खीरी जाएंगे.

चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, “मैं मृतक किसानों के दुखी परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं. इस दुख की घड़ी में अपने भाइयों और बहनों से मिलने मैं लखीमपुर खीरी जा रहा हूं. मैंने उत्तर प्रदेश सरकार से हेलीकॉप्टर को साइट पर लैंड करवाने की अनुमति भी मांगी है.”

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में चार किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने आरोप लगाया कि कुछ प्रदर्शनकारी किसानों को कथित रूप से दो ‘एसयूवी’ वाहनों से कुचला गया. किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा का बेटा कथित रूप से दुर्घटना में शामिल एक एसयूवी कार में सवार था.

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने रविवार को कहा था कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों में ‘‘कुछ लोगों’’ ने बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं और एक चालक को पीट-पीटकर मार डाला. मिश्रा ने कहा कि उनका बेटा मौके पर मौजूद नहीं था, जैसा कि कुछ किसान नेताओं ने आरोप लगाया है और इसे साबित करने के लिए उनके पास तस्वीर और वीडियो साक्ष्य हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here