पंजाब के राजस्व अधिकारी (तहसीलदार) मंगलवार सुबह सामूहिक छुट्टी पर चले गए। तहसीलों में रजिस्ट्री और प्रॉपर्टी से जुड़ी सेवाओं का मुआयना करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद मैदान पर उतरकर खरड़, बनूड़ और जीरकपुर की तहसीलों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।
सीएम मान ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि शाम पांच बजे तक अगर रेवेन्यू ऑफिसर ड्यूटी पर नहीं लौटे, तो उसके बाद उन्हें सस्पेंशन ऑर्डर जारी होंगे। इस आदेश के मुताबिक पांच बजे बाद ड्यूटी पर नहीं लौटने वाले रेवेन्यू ऑफिसर खुद को सस्पेंशन के दायरे में समझें। चेतावनी के बाद भी काम पर न लौटे ऐसे 14 तहसीलदारों को सस्पेंड कर दिया है।
