निजी अस्पतालों को वैक्सीन देने वाली केंद्र सरकार की नई नीति पर पंजाब ने जताई आपत्ति

निजी अस्पतालों को दी जाने वाली वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार की नई नीति पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने आपत्ति प्रकट की है। स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि निजी अस्पताल में कोविड टीकों की कीमतों को तय करने का केंद्र सरकार का फैसला बिना सूझबूझ से और बहुत देरी से लिया गया है। 

उन्होंने कहा कि वैक्सीन का अब तक किया गया भुगतान केंद्र को वापस करना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों के पास खरीद के लिए केंद्र सरकार की तरह एकाधिकारी नहीं है, जो देश की समूह आबादी के लिए उपयुक्त कीमत पर टीकों की खरीद के लिए बातचीत से समझौता कर सकतीं हैं।

भारत सरकार कोविशील्ड वैक्सीन 150 रुपए प्रति खुराक के हिसाब से प्राप्त कर रही थी, जबकि राज्य सरकार को इसके लिए जीएसटी समेत 315 रुपये अदा करने पड़ रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को निजी संस्थाओं को दिया गया 25 प्रतिशत कोटा खत्म करना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी टीके और दवा की कीमत तय करना केंद्र सरकार के दायरे में आता है और निजी अस्पतालों में टीकों की कीमतें निर्धारित करने संबंधी नए निर्देश सभी डिप्टी कमिश्नरों और सिविल सर्जनों को जारी किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here