पंजाब: शहीद भगत सिंह के भतीजे अभय संधू का कोरोना से निधन

पंजाब के मोहाली में रहने वाले क्रांतिकारी स्वर्गीय भगत सिंह के भतीजे अभय संधू की करोना के कारण मौत हो गई है. पिछले कुछ दिनों से अभय लगातार सिंघु बॉर्डर पर जारी किसान प्रदर्शन में शामिल होते रहे थे. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी उनके निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह संधू के लंबी बीमारी के बाद निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. उनके इलाज में हुए खर्च को हम वहन करेंगे. वाहेगुरु उन्हें शांति प्रदान करे.

इससे पहले अभय के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी भी सीएम अमरिंदर सिंह ने दी थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि उन्हें अभय संधू के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली है. सीएम ने बताया कि उन्होंने अभय की पत्नी को फोन कर उनकी तबीयत की जानकारी ली है और जल्द स्वास्थ होने की कामना की है.

अभय संधू भगत सिंह के छोटे भाई सरदार कुलबीर सिंह के बेटे हैं. अभय ने भी अपने पित की तरह राष्ट्रीय अभिलेखागार में रखी फाइलों में रखी फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग की थी. मगर हमेशा उनके हाथ निराशा ही लगी. शहीद भगत सिंह से जुड़ी फाइलों को गोपनीय ही रखा गया. उन्होंने ये भी कहा था कि उनके परिवार पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा नजर रखी जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here