पंजाब के अबोहर में कुत्तों ने एक मासूम को बुरी तरह से नोच डाला। अबोहर के गांव किलियांवाली में रेलवे क्वार्टरों मे रहने वाले परिवार के पांच साल के बच्चे पर दो खुंखार कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों के हमले से बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे फरीदकोट रेफर कर दिया। 

वीरवार दोपहर के समय मासूम प्रशांत अपने घर के बाहर अपने भाई को देखने गया कि गली में घूम रहे दो खुंखार कुत्तों ने उस पर हमला कर बुरी तरह से नोचना शुरू कर दिया। कुत्तो ने बच्चे की दोनों टांगों को बुरी तरह से नोच दिया। बच्चे की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और उसे कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया। शोर सुनकर परिजन भी वहां पहुंचे और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। 

बच्चे की टांगों पर गहरे जख्म
डॉ. वाणी व सर्जन डॉ. गगनदीप सिंह ने बताया कि बच्चे की दोनों टांगों पर बुरी तरह से नोचा गया है, जिन पर दर्जनों टांके लगाए गए हैं। क्योंकि टांगों पर कुत्तों के दांतों के गहरे जख्म हैं। इस वजह से प्राथमिक इलाज के बाद बच्चे को फरीदकोट रेफर किया गया है।

दो दिन में 57 लोगों को कुत्तों ने काटा
इधर, अस्पताल की टीकाकरण स्पेशलिस्ट डॉ. रितु वधवा ने बताया कि पिछले साल जनवरी से दिसंबर 2024 तक कुत्तों द्वारा काटने के करीब 3466 केस सामने आए थे। वहीं अब अकेले जनवरी माह में ही 280 केस सामने आ चुके हैं। एक दिन पहले 29 जनवरी को ही 19 मरीज और 28 जनवरी को 13 मरीज कुत्तों द्वारा काटे जाने के सामने आए थे। हर रोज औसतन 15 मरीज आ रहे हैं। 

कुत्तों के टीकाकरण का काम ठप
इधर नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर करतार सिंह व जसविंदर सिंह ने बताया कि पिछले दो माह से शहर में कुत्तों के टीकाकरण का काम बंद पड़ा है। अब न तो उनके पास कुत्तों के टीकाकरण का बजट है और न ही स्टाफ। जैसे ही कोई नया बजट आएगा फिर से कुत्तों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर में कुत्तों के शेल्टर होम बनाने के लिए प्रस्ताव डाला जा चुका है।