लुधियाना में बनेगी पंजाब की पहली मॉडर्न जेल, नहीं चलेंगे फोन

पंजाब की पहली अति मॉडर्न जेल लुधियाना के गांव गोरसिया कादर बख्श में स्थापित होगी। इसके लिए केंद्र सरकार से 100 करोड़ रुपये मंजूर हो गए हैं। जेल की खास बात यह होगी कि इसमें किसी तरह का फोन आदि नहीं चल पाएगा। दूसरा कैदियों को पेशी के लिए नहीं जाना पड़ेगा। जेल के अंदर ही अदालत स्थापित की जाएगी। जेल के ग्राउंड फ्लोर पर रोजाना अदालत चलेगी। कैदियों के केस मौके पर ही सुने जाएंगे। इससे पुलिस का कैदियों को अदालत तक ले जाने का समय और ड्यूटी बचेगी। 

वहीं जेल विभाग का अत्याधुनिक दफ्तर मोहाली में स्थापित किया जाएगा। सेक्टर 68 में एक एकड़ जगह में यह स्थापित किया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने संगरूर में दी। सीएम जेल विभाग में शामिल होने वाले जेल वार्डन को नियुक्ति पत्र देने पहुंचे हुए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को अपडेट करने की इस समय सबसे ज्यादा जरूरत है क्योंकि अपराधी अब अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग कर रहे हैं। हमारा फर्ज बनता है कि हमारी भी बेहतर हो।


पंजाब में गठित होगी सड़क सुरक्षा फोर्स
सीएम ने बताया कि पंजाब में रोजाना सड़क हादसों में 14 लोगों की मौत होती है। अगर एक साल की बात की जाए तो यह आंकड़ा 5000 के करीब पहुंच जाता है। ऐसे में हम जल्दी ही एक सड़क सुरक्षा फोर्स बनाने जा रहे हैं। जो सिर्फ सड़क हादसों और सड़क सुरक्षा से जुड़ा काम करेगी। यह टीम ही सड़क नियम तोड़ने वाले चालकों पर नजर रखेगी। हादसों में घायलों को अस्पताल लेकर जाएगी। 

इनके पास अत्याधुनिक वाहन और यंत्र रहेंगे। उन्होंने बताया कि इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इससे थानों के मुलाजिमों पर काम का अतिरिक्त बोझ कम हो जाएगा। थानों का काम निरंतर चलेगा। लोगों को इंसाफ के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

गूगल करेगा पंजाब पुलिस को अपडेट
सीएम ने बताया कि जल्दी ही पंजाब पुलिस को गूगल की मदद से अपडेट किया जाएगा। पुलिस के बेड़े में नई आधुनिक गाड़ियां शामिल की जाएंगी। सबसे पहले गाड़ियां थानों और चौकियों को दी जाएंगी। क्योंकि इन्हीं लोगों को सबसे ज्यादा अपराधियों का पीछा करना पड़ता है । इसके अलावा जेल विभाग में 351 पद भरे जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here