सत्संग से आती है आचरण में पवित्रता, यही है सच्ची पूंजी: सतीश महाना

मुजफ्फरनगर के शुकतीर्थ धाम में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शिक्षा ऋषि और तीर्थ के जीर्णोद्धारक स्वामी कल्याणदेव जी महाराज के समाधि मंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने शुकतीर्थ को आध्यात्म, संस्कार और संस्कृति की पवित्र भूमि बताते हुए यहां के सांस्कृतिक महत्व को साझा किया।

सतीश महाना ने भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम में सिद्ध वटवृक्ष की परिक्रमा की और श्री शुकदेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने स्वामी कल्याणदेव स्मृति संग्रहालय का अवलोकन किया, जहां स्वामी जी के जीवन और कार्यों को प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज का अभिनंदन किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वामी ओमानंद ने उन्हें शाल, माला, दुपट्टा, शुकतीर्थ पर डाक विभाग द्वारा जारी स्पेशल कवर, भागवत ग्रंथ और तीर्थ का साहित्य भेंट किया।

शुकतीर्थ भ्रमण के दौरान महाना ने हनुमत धाम के भी दर्शन किए, जहां उन्होंने हनुमान जी को सोने का छत्र चढ़ाया। इस अवसर पर उनके साथ राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

विधानसभा अध्यक्ष ने शुकतीर्थ को पुण्य भूमि बताते हुए कहा कि संतों का दर्शन सौभाग्य से प्राप्त होता है। उन्होंने भारत को ऋषियों के तप, त्याग और सेवा की भूमि करार देते हुए स्वामी कल्याणदेव के आशीर्वाद को अपने लिए धन्यता का क्षण बताया। महाना ने कहा, “सत्संग से आचरण और व्यवहार में पवित्रता आती है, जो व्यक्ति को सद्गुणों से संपन्न बनाती है। यही मनुष्य की सच्ची पूंजी है।“

इस अवसर पर आचार्य जीसी उप्रेती, कथा व्यास अचल कृष्ण शास्त्री, सुमन शास्त्री और आचार्य अरुण ने मंत्र पाठ किया। समारोह में राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, सांसद चंदन चौहान, विधायक मिथलेश पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, ट्रस्टी ओमदत्त देव, एसडीएम जयेंद्र कुमार, सीओ डा. रविशंकर मिश्रा, तहसीलदार सतीश चंद्र, चौकी इंचार्ज रणबीर सिंह और दीपक मिश्रा सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here