कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अलग-अलग मुद्दों पर केंद्र सरकार को निशाना बनाते रहते हैं। इस बार सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) को लेकर एक खबर पर उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री सरकारी कंपनी बेचने का अभियान छेड़ चुके हैं।