राहुल गांधी कल जाएंगे मुंबई, धारावी में चमड़ा कामगारों से मिलेंगे

महाराष्ट्र में अगले कुछ महीने में महानगरपालिका और नगर निगम के चुनाव होने हैं. इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को मुंबई दौरे पर रहेंगे. वो एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी जाएंगे. इस दौरान राहुल चमड़ा कामगारों से मुलाकात करेंगे. नगर निगम के चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

धारावी एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्तियों में से एक है. यहां का लेदर उद्योग प्रसिद्ध है, जहां हजारों लोगों को रोजगार मिलता है. राहुल गांधी का ये दौरा उस समय हो रहा है जब धारावी पुनर्विकास प्रकल्प को लेकर विरोध जारी है. इसमें स्थानीय निवासियों और कामगारों की चिंताएं शामिल हैं. इसको देखते हुए राहुल गांधी का ये एक दिन का दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

प्रमुख नेताओं के साथ बैठकें होने की संभावना

इसकी वजह ये है कि वो सीधे प्रभावित समुदाय से मिलकर उनकी समस्याओं और सुझावों को समझने का प्रयास करेंगे. मुंबई दौरे पर राहुल की कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के साथ बैठकें होने की संभावना है. इनमें आगामी चुनावों और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. उनकी यह यात्रा पार्टी के लिए रणनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. खासकर महाराष्ट्र में पार्टी की स्थिति को मजबूत करने के मामले में.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की

धारावी दौरे से पहले राहुल गांधी ने कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचकर कुलियों से मुलाकात की. इसको लेकर उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि कुछ दिनों पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचकर कुली भाइयों से फिर से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि भगदड़ वाले दिन किस तरह सभी ने मिलकर लोगों की जान बचाने की हरसंभव कोशिश की थी.

उन्होंने कहा, भीड़ से लोगों को निकालने, घायलों को एंबुलेंस तक पहुंचाने और शवों को निकालने के लिए कुलियों ने यात्रियों की मदद की. इन भाइयों की संवेदना देखकर बहुत प्रभावित हूं. मैं इनकी मांगों को सरकार के सामने रखूंगा और इनके अधिकारों के लिए पूरी ताकत से लडूंगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here